ETV Bharat / state

करनाल में  बाइक सवार 2 युवकों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, 1 की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - ROAD ACCIDENT IN KARNAL

करनाल के गोंदर गांव में सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. दूसरे की हालत गंभीर है.

Young man died in a road accident in Karnal
करनाल में सड़क हादसे में युवक की मौत (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 15, 2025, 8:16 PM IST

करनालः हरियाणा के करनाल में निसिंग थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोंदर गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गई. वहीं बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बाइक सवार युवक को गंभीर अवस्था में करनाल हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. ट्रैक्टर ट्राली चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

मेडिकल स्टोर चलाता था मृत बाइक सवारः सड़क हादसे में मृत बाइक सवार की पहचान ओंगद गांव निवासी 25 वर्षीय विक्रांत के रूप में हुई है. विक्रांत पड़ोसी के गोंदर गांव में मेडिकल स्टोर चलता था. वह करीब 8:00 बजे अपना स्टोर बंद करके अपने गांव वापस जा रहा था. उसके साथ गांव का ही एक शक्ति नामक युवक भी बाइक पर बैठा हुआ था. जैसे ही वह मेडिकल स्टोर बंद करके गांव से थोड़ी दूर आगे बढ़ा था तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उसके बाइक में टक्कर मार दी. हादसे के बाद विक्रांत की मौके पर मौत होगी. जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक शक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में शक्ति ने हादसे की सूचना विक्रांत के परिवार वालों को दी. सूचना पाकर परिवार और गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे.

हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गया चालकः मृतक विक्रांत के परिजन, राहुल ने बताया कि विक्रांत हर रोज की तरह ही अपना मेडिकल स्टोर बंद करके घर आ रहा था और बीच रास्ते में यह हादसा हो गया. दूसरे घायल युवक शक्ति से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने टक्कर मारने के बाद 1 मिनट के लिए ट्रैक्टर जरूर रोका था लेकिन फिर वह वहां से ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गया.

निजी अस्पताल में भर्ती है घायल युवकः घायल शक्ति की हालत काफी गंभीर है और उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. विक्रांत के पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है. परिवार में उसकी बूढ़ी मां और उसका भाई है जो दूसरे राज्य में नौकरी कर रहा है. इस घटना से परिवार और गांव में मातम छाया हुआ है.

जांच में जुटी पुलिसः निसिंग थाना की जांच अधिकारी ने बताया कि "पुलिस को हादसे की सूचना मिली थी. सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी ट्रैक्टर चालक को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं. फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है."

ये भी पढ़ें

चरखी दादरी में निजी बस और डंपर में जबरदस्त टक्कर, यात्रियों में मची चीख-पुकार - CHARKHI DADRI BUS TRAILER COLLIDE

करनालः हरियाणा के करनाल में निसिंग थाना क्षेत्र अन्तर्गत गोंदर गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली और बाइक की टक्कर में बाइक चालक की मौत हो गई. वहीं बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल बाइक सवार युवक को गंभीर अवस्था में करनाल हॉस्पिटल में दाखिल करवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. ट्रैक्टर ट्राली चालक घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

मेडिकल स्टोर चलाता था मृत बाइक सवारः सड़क हादसे में मृत बाइक सवार की पहचान ओंगद गांव निवासी 25 वर्षीय विक्रांत के रूप में हुई है. विक्रांत पड़ोसी के गोंदर गांव में मेडिकल स्टोर चलता था. वह करीब 8:00 बजे अपना स्टोर बंद करके अपने गांव वापस जा रहा था. उसके साथ गांव का ही एक शक्ति नामक युवक भी बाइक पर बैठा हुआ था. जैसे ही वह मेडिकल स्टोर बंद करके गांव से थोड़ी दूर आगे बढ़ा था तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने उसके बाइक में टक्कर मार दी. हादसे के बाद विक्रांत की मौके पर मौत होगी. जबकि बाइक पर सवार दूसरा युवक शक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल अवस्था में शक्ति ने हादसे की सूचना विक्रांत के परिवार वालों को दी. सूचना पाकर परिवार और गांव के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे.

हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गया चालकः मृतक विक्रांत के परिजन, राहुल ने बताया कि विक्रांत हर रोज की तरह ही अपना मेडिकल स्टोर बंद करके घर आ रहा था और बीच रास्ते में यह हादसा हो गया. दूसरे घायल युवक शक्ति से मिली जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ट्राली के चालक ने टक्कर मारने के बाद 1 मिनट के लिए ट्रैक्टर जरूर रोका था लेकिन फिर वह वहां से ट्रैक्टर ट्राली लेकर फरार हो गया.

निजी अस्पताल में भर्ती है घायल युवकः घायल शक्ति की हालत काफी गंभीर है और उसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. विक्रांत के पिता की कई साल पहले मौत हो चुकी है. परिवार में उसकी बूढ़ी मां और उसका भाई है जो दूसरे राज्य में नौकरी कर रहा है. इस घटना से परिवार और गांव में मातम छाया हुआ है.

जांच में जुटी पुलिसः निसिंग थाना की जांच अधिकारी ने बताया कि "पुलिस को हादसे की सूचना मिली थी. सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी ट्रैक्टर चालक को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं. फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है."

ये भी पढ़ें

चरखी दादरी में निजी बस और डंपर में जबरदस्त टक्कर, यात्रियों में मची चीख-पुकार - CHARKHI DADRI BUS TRAILER COLLIDE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.