पार्टनर के घर मिली सरपंच की लाश, पहली बार पंचायत चुनाव लड़कर हासिल की थी जीत - Sarpanch Body Found in Balod - SARPANCH BODY FOUND IN BALOD
Sarpanch Body Found in Balod छत्तीसगढ़ के बालोद में सरपंच की हत्या कर दी गई. सरपंच की लाश उसके कथित मित्र के घर पर पड़ी मिली. बालोद पुलिस ने क्राइम सीन सील कर दिया है. आगे की जांच की जा रही है.Balod crime
बालोद में सरपंच की हत्या (ETV Bharat Chhattisgarh)
बालोद: लोहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत संजारी चौकी से सनसनी खेज मामला सामने आया है. जहां पर सरपंच की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद गांव में सनसनी का माहौल है. घटना बीती रात की बताई जा रही है. युवा सरपंच का नाम विक्रम सिन्हा है जो खेरथा गांव का सरपंच था.
टेबल पार्टनर रामजी प्रजापति के घर मिली लाश:पुलिस और ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार सरपंच विक्रम सिन्हा की उसके कथित मित्र रामजी प्रजापति के घर पर लाश मिली है. सूत्रों से पता चला है कि रामजी प्रजापति, सरपंच विक्रम सिन्हा का टेबल पार्टनर था. दोनों अक्सर साथ बैठकर शराब पीते थे. घटना के बाद रामजी प्रजापति गांव में ये कह रहा है कि उसने ही सरपंच की हत्या की है.
क्राइम सीन किया सील, एफएसएल का इंतजार:सरपंच की हत्या के बाद बालोद पुलिस ने क्राइम सीन को सील कर दिया है. फॉरेंसिक की टीम पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की गई.
पहली बार पंचायत चुनाव लड़कर हासिल की थी जीत: गांव के वरिष्ठ नागरिक और भाजपा नेता हरीश कटझरे ने बताया "मुझे रात में 3 बजे घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद मैं वहां पहुंचा.धारदार हथियार से हत्या की गई है. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. विक्रम सिन्हा युवा सरपंच था. पहली बार उसने पंचायत चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी.
बालोद पुलिस कर रही जांच: संजारी चौकी प्रभारी अरविंद साहू ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि " हत्या की वारदात हुई है. तफ्तीश चल रही है. पंचनामा की कार्रवाई भी नहीं हुई है. उम्मीद है कि जल्द ही हम आरोपी को पकड़ लेंगे."