कोरबा : छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चलाने वाकया सामने आया है. कोरबा के रिहायशी और व्यस्त इलाके में मौजूद एक स्पा सेंटर और होटल में देह व्यापार का अनैतिक कारोबार चल रहा था. इसकी लगातार शिकायत मिलने पर पुलिस को शनिवार को दोनों जगहों पर एक साथ छापामार कार्रवाई की है और इस रैकेट में शामिल लोगों को पकड़ा है.
राज होटल और सनराइज स्पा सेंटर में छापेमारी : पुलिस के मुताबिक, कोरबा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक होटल और स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. इस सूचना के आधार कोरबा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली थाना कोरबा और सीएसईबी चौकी पुलिस टीम ने उक्त स्थानों पर एक साथ दबिश दी. छापेमारी के दौरान होटल में 4 पुरुष व महिलाएं आपत्तिजनक स्थिति में मिले. वहीं, स्पा सेंटर में एक पुरुष और महिला आपत्तिजनक अवस्था में पाए गए. इसके अतिरिक्त 2 अन्य महिलाएं भी संदिग्ध अवस्था में मिली हैं.
लगातार हमें शिकायत मिल रही थी कि राज होटल और सनराइज स्पा सेंटर में देह व्यापार का कारोबार चलाया जा रहा है. वहां छापामार कार्रवाई करते हुए 4 से 5 युवक और युवतियों को पकड़ा गया है. सभी संदिग्ध अवस्था में पकड़े गए हैं. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. इनमें से कुछ लोग आसपास के हैं, जबकि युवतियां राज्य के बाहर से भी हैं : भूषण एक्का, सीएसपी, कोरबा
सिक्किम और पश्चिम बंगाल की है युवतियां : पुलिस की अब तक की जांच में पाया गया है कि इन दोनों स्थानों पर मिली महिलाएं सिक्किम, पश्चिम बंगाल और रायपुर की निवासी हैं. इन युवतियों को कोरबा लाकर देह व्यापार का अनैतिक कारोबार चलाया जा रहा था. पुलिस ने मौके पर मौजूद संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है. हालांकि, पुलिस ने फिलहाल आगे की कार्रवाई की बात कहते हुए किसी की भी पहचान उजागर नहीं की है.