धौलपुर. जिले के सरमथुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई कर वारदात के इरादे से हथियार लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध देसी कट्टा 12 बोर और एक जिंदा कारतूस 12 बोर को बरामद कर लिया.
पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ा :एडिशनल एसपी नरेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देशन में लोकसभा चुनाव 2024 के तहत अवैध हथियार रखने व सोशल मीडिया पर हथियार के साथ पोस्ट करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि कार्रवाई के लिए सरमथुरा थाना एसएचओ गौरव कुमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल सतीश चन्द, कांस्टेबल अनिल कुमार व कांस्टेबल सुग्रीव को पुलिस टीम में शामिल कर कार्रवाई के लिए भेजा गया. पुलिस टीम ने सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर कड़ी मशक्कत से सोमवार देर रात को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश सरमथुरा थाना क्षेत्र के झिरी निवासी 24 वर्षीय राजवीर उर्फ डागा पुत्र सत्यनारायन मीणा है, जिसको झिरी रोड के खैमरी मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है.