सराज: नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र सराज विधानसभा क्षेत्र में सुखविंदर सरकार द्वारा 4 फरवरी को 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम आयोजित किया गया है. सराज विधानसभा क्षेत्र में पहली बार 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. यह कार्यक्रम कल्हणी में आयोजित होगा. जिसकी अध्यक्षता पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह करेंगे. कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और इनका समाधान करेंगे.
21 जनवरी को हुआ था स्थगित: गौरतलब है कि प्रदेश सरकार का 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम 21 जनवरी को कल्हणी में ही प्रस्तावित था, लेकिन लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर अयोध्या चले गए थे. जिस कारण यह कार्यक्रम 21 जनवरी को स्थगित कर दिया गया था और अब रविवार 4 फरवरी को निर्धारित किया गया है.
बर्फबारी बन सकती है अड़चन: सराज विधानसभा क्षेत्र में पहली बार 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. पिछली बार राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा था, लेकिन इस बार मौसम विभाग द्वारा बर्फबारी के लिए जारी अलर्ट कार्यक्रम में रोड़ा बन सकता है. अगर बर्फबारी रविवार को भी जारी रहती है तो 'सरकार गांव के द्वार' कार्यक्रम फिर से स्थगित हो सकता है.
लम्बाथाच पुल का लोकार्पण: सराज के एक दिवसीय दौरे के दौरान लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह सराज विधानसभा में दस से अधिक विकास कार्य के लोकार्पण करेंगे. इसके अलावा लम्बाथाच में डबल लेन पुल का लोकार्पण करेंगे. देउल खड्ड पर बना पुल, बाखली खड्ड में बना पीटकरी पुल, ढीम कटारू पंचायत के केलोनाल में बने पुल का भी लोकार्पण करेंगे.
ये भी पढ़ें: हिमाचल को नाबार्ड से मिलेगा 34,490 करोड़ का ऋण, CM सुक्खू ने किया राज्य क्रेडिट सेमिनार का शुभारंभ