बिहार

bihar

ETV Bharat / state

24 घंटे में 90 अपराधी गिरफ्तार, सारण पुलिस ने देह व्यापार में शामिल 3 लोगों को होटल से पकड़ा - SARAN POLICE

सारण पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान को तेज कर दिया है. देह व्यापार में शामिल 3 समेत 93 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Saran police
सारण में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का एक्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 26, 2025, 8:18 AM IST

छपरा:सारण में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ एक्शन तेज कर दिया है. पिछले 24 घंटे में 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इन पर कई अलग-अलग थानों में मामले दर्ज है. वहीं, देह व्यापार में शामिल तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कहा कि जिले में विशेष छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा.

24 घंटे में 90 आरोपी गिरफ्तार:सारण एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से असामाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी और शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण और परिवहन पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने और देसी शराब भट्टी ध्वस्त करने के लिए कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए 24 जनवरी को विशेष अभियान चलाया गया था. इस अभियान में 90 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

किस-किस मामलों में गिरफ्तारी?:जिन 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें शराब कारोबार में 28, शराब सेवन के लिए 7, 35 वारंटी, चोरी में 2, आर्म्स एक्ट में 4, पशु तस्करी में एक, अपहरण में 2, खनन में एक, पुलिस पर हमला के मामले में एक, जुआ में एक, हत्या के प्रयास में 2, लूट में एक, एससी/एसटी एक्ट के तहत एक, बलवा में एक और अन्य मामलो में तीन अभियुक्त शामिल हैं.

देह व्यापार में शामिल 3 गिरफ्तार:उधर,भगवान बाजार थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में छापेमारी कर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि होटल संचालक मंगल सिंह अपने होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चलाया जा रहा है. जिसके बाद छापेमारी के दौरान होटल के कमरे से आपत्तिजनक स्थिति में कुछ लोग पकड़े गए हैं. साथ ही कमरे से कई आपत्तिजनक सामग्री को भी बरामद किया गया है.

"पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कारवाई की है. जहां सूचना मिली थी कि एक होटल में अनैतिक देह व्यापार का धंधा चल रहा है. जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है."- डॉ. कुमार आशीष, पुलिस अधीक्षक, सारण

ये भी पढे़ं:छपरा की लुटेरी पुलिस! स्वर्ण व्यवसायी से 35 लाख की लूट, मकेर थाना प्रभारी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details