छपराःलोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई और शाम 6 बजे समाप्त हो गई. वोटिंग को लेकर सारण के मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया. दिन में 6 बजे तक सारण लोकसभा सीट पर 54.50 फीसदी वोटिंग हो चुकी थी. फाइनल डाटा आने तक वोटिंग का प्रतिशत और बढ़ेगा. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गये थे.
Saran Lok Sabha Seat Voting Updates:
- शाम 6 बजे मतदान खत्म54.50फीसदी मतदान
- सारण में दिन में 5 बजे तक 50.46 फीसदी वोटिंग
- सारण में दिन में 3 बजे तक 43.13 फीसदी वोटिंग
- सारण में दिन में 1 बजे तक 33.67 फीसदी वोटिंग
- छपरा के रिवीलगंज में चुनावी हिंसा.
- दो पक्षों में पहले वाद विवाद हुआ, उसके बाद पथराव की घटना.
- सारण में बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूड़ी ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है.
- अमनौर विधानसभा में कुछ बूथों पर गड़बड़ी की शिकायत मिल रही है- रूडी.
- राजीव प्रताप रूडी ने इस संबंध में चुनाव आयोग से की शिकायत.
- छपरा की बस्ती पंचायत में बूथ संख्या 9-10 के लिए सिर्फ एक EVM के कारण लंबी कतार
- छपरा में बूथ संख्या 11-12 पर एक ईवीएम के कारण मतदाताओं की लंबी कतार
- महिलाओं और युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग मतदाताओं की लंबी कतारें
- वोटिंग के लिए मतदाताओं में उत्साह, मतदान केंद्र पर भारी भीड़
- बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी और आरजेडी की रोहिणी आचार्य में मुकाबला
- सुबह 7 बजे सारण में मतदान शुरू
1776 मतदान केंद्र बनाए गएःसारण डीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि सारण लोकसभा सीट के कुल 6 विधानसभा क्षेत्रों में 1 हजार 776 मतदान केंद्र बनाए गये हैं. सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक महिला मतदान केंद्र बनाए गये हैं.पूरे क्षेत्र को 195 सेक्टर में बांटा गया है और 892 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के जरिये चुनाव आयोग नजर रखेगा.
कुल मतदाताओं की संख्याः2024 के लोकसभा चुनाव में सारण लोकसभा सीट से अपना मनपसंद उम्मीदवार चुनने के लिए कुल 17 लाख 95 हजार 1 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 9 लाख 40 हजार 771 है जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 54 हजार 230 है.
तीन डिस्पैच सेंटर बनाए गयेःसारण के डीएम ने बताया कि नयी व्यवस्था के तहत सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों को मिलाकर तीन डिस्पैच सेंटर बनाए गये हैं. ये डिस्पैच सेंटर आईटीआई कॉलेज, मढ़ौरा, बाजार समिति, छपरा और रेलग्राम, सोनपुर में बनाए गये हैं. वोटिंग के बाद सभी ईवीएम इन तीन केंद्रों में जमा किए जाएंगे.