बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औषधि से कम नहीं इस झील का पानी, पेट के रोगों के लिए है रामबाण, दुरुस्त रखता है हाजमा - Saraiya Man Lake

Bettiah Saraiya Man Lake : बिहार के बेतिया में एक ऐसी झील है जिसका पानी किसी दवा से कम नहीं. कैसा भी खाना हो दो ग्लास पानी पीते है पेट से वो छू मंतर हो जाता है. आखिर इस जल की क्या विशेषता है जानने के लिए देखिए पूरी खबर-

ETV Bharat
जामुन से घिरी सरैयामन झील (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 23, 2024, 9:00 PM IST

Updated : Jul 23, 2024, 10:09 PM IST

सरैया मन झील का चमत्कारी पानी (ETV Bharat)

बेतिया : बिहार के बेतिया में एक ऐसी झील है जिसका पानी इतना मीठा और पेट के लिए रामबाण है कि इसे पीने से पेट के पाचन संबंधित विकार खत्म हो जाता है. हम बात कर रहे हैं पश्चिमी चंपारण जिले के सरैया मन झील की जो अभी भी अपने अस्तित्व में है और काफी प्रचलित है. इस झील का पानी अपने आप में औषधीय गुणों से युक्त है. यह पानी कितना औषधीय और फायदेमंद होता है आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि इसका पानी आसपास के इलाकों में बेचे जाते थे.

जामुन से घिरी सरैयामन झील (ETV Bharat)

दवा बना झील का पानी : जिला मुख्यालय से लगभग 10 किमी दूर बैरिया के दक्षिण-पश्चिम में 887 एकड़ वन भूमि पर सरैया मन झील स्थित है. बैरिया में स्थित सरैया मन झील का पानी अपनी गुणवत्ता के कारण आसपास के इलाकों को बेचा जाता है. दरअसल सरैया झील चारों तरफ से जामुन के पेड़ से घिरा हुआ है. जामुन का फल जो स्वयं इस झील में जाकर गिरता है और झील के पानी को औषधीय गुण देता है. जिस कारण इस पानी के सेवन करने से पाचन तंत्र मजबूत होता है. पेट संबंधित कोई भी बीमारी नहीं होती है और इस पानी को लेने दूर-दूर से लोग आते हैं.

सरैया मन झील का नजारा (ETV Bharat)

औषधीय गुणों से युक्त है जल: यहां के ग्रामीणों ने बताया कि सरैयामन झील का पानी बहुत ही मीठा होता है. झील के चारों तरफ जामुन के पेड़ होने के कारण जो उसका जामुन पानी में गिरता है. जिस कारण पानी मीठा हो जाता है. जामुन अपने आप में फायदामंद होता है और इसी की गुणवत्ता के कारण पानी पीने में फायदेमंद होता है. बताया जाता है कि यह पानी लेने दूर से लोग आते हैं. जानकर बताते हैं कि पानी की बिक्री होती थी. बाजारों में सरैया मन झील के पानी की बिक्री होती थी.

जामुन के पेड़ों से मिलता है औषधीय गुण (ETV Bharat)

झील का पानी पचाता है खाना : आज के समय में भी ग्रामीण बताते हैं कि पेटभर भोजन कर लेने के बाद सरैयामन झील का एक ग्लास पानी आपके पूरे भोजन को पचा देती है. यही कारण है की सरैयामन झील का पानी पीने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और पेट संबंधित कोई भी बीमारी नहीं होती है. ग्रामीणों ने बताया कि सरैयामन का पानी हमेशा साफ रहता है. जिस कारण गांव के लोग इस पानी का सेवन भी करते हैं.

दवा बना झील का पानी (ETV Bharat)

जामुन के पेड़ों का कमाल : बता दें कि जामुन के फल जो स्वयं इस झील में गिर जाते है और झील के पानी को औषधीय गुण देते हैं. जामुन में पर्याप्त विटामिन बी और आयरन मौजूद होता है. 100 ग्राम जामुन में लगभग 62 कैलोरी ऊर्जा होती है. जो बेहद लाभकारी होती है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jul 23, 2024, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details