राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में संत समाज का मार्च, बालमुकुंद आचार्य ने कांग्रेस को लिया निशाने पर - PROTEST MARCH BY SAINTS IN JAIPUR

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में संत समाज ने मार्च निकाला. विधायक बालमुकुंद आचार्य भी इसमें शामिल हुए.

Protest March by Saints in Jaipur
बांग्लादेश में अत्याचार के विरोध में मार्च (ETV Bharat Jaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 3, 2024, 4:28 PM IST

जयपुर: प्रदेश की राजधानी जयपुर में मंगलवार को संत समाज सड़क पर उतरा. यहां बड़ी चौपड़ पर अखिल भारतीय संत समिति और सनातन संस्थाओं के प्रतिनिधियों बांग्लादेशी हिंदू के लिए न्याय की मांग करते हुए पहले बहना दिया और फिर रामधुनी करते हुए मार्च निकाला. इस मौके पर विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि जिस भारत देश ने बांग्लादेश को खड़ा किया, आज वही बेटा आंख दिखा रहा है. जरूरत पड़ी तो वो बांग्लादेश कूच करेंगे. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को कोसते हुए कहा कि यहां का विपक्ष मम्मी, बेटा, जीजी, जीजाजी की पार्टी की ओर से अब तक एक भी वक्तव्य नहीं निकला. यानी कहीं ना कहीं वो जिहादियों के साथ खड़े हैं.

संत समाज ने हिन्दुओं के लिए दिखाई एकजुटता (ETV Bharat Jaipur)

मार्च कर जताया विरोध:बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में और उन्हें न्याय दिलाने की मांग को लेकर संत समाज ने सड़कों पर उतर कर अपना विरोध दर्ज कराया. बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि यहां आने का एक ही लक्ष्य और उद्देश्य था कि जो सनातनी भाई-बहन बांग्लादेश में निवास करते हैं. प्राचीन समय से परंपरागत वहां रहते आ रहे हैं. उनके मठ, मंदिर, आश्रम हैं, उनके घर-व्यापार हैं. लेकिन वहां जिहादियों के द्वारा उनको टारगेट किया जा रहा है. जिस भारत देश ने बांग्लादेश को खड़ा किया, आज वही बेटा आंख दिखा रहा है. सनातनी भाई-बहनों के साथ दुराचार अत्याचार कर रहा है. इसलिए आज जयपुर में इकट्ठे होकर प्रतिकात्मक रूप में एक छोटा सा आयोजन किया है कि सनातनी बांग्लादेशी भाई-बहन की सुरक्षा में भारत के सभी सनातनी खड़े हैं. ये आवाज जयपुर से भारत में होते हुए बांग्लादेश में जा रही है.

संत समाज का मार्च (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें:हरिनाम संकीर्तन करते हुए निकाली विरोध यात्रा, बांग्लादेशी हिन्दुओं की सुरक्षा की अपील

जिहादियों को चेतावनी:उन्होंने जिहादियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो जहां भी रहते हो और कहीं भी अत्याचार कर लेंगे, तलवार की नोक पर धर्म बदलने, सनातनियों के मठ, मंदिर आश्रमों को कब्जाने और व्यापार-प्रतिष्ठानों को लूटने का काम करेंगे. ये दिमाग से निकाल दें. क्योंकि अब भारत के संपूर्ण सनातनियों का एकीकरण हो गया है. वो सब इकट्ठे होकर सामूहिक संदेश पूरी दुनिया में दे रहे हैं कि जहां भी सनातनी रह रहे हैं, उनका परिवार है, उनके साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा.

रामधुनी करते निकाला मार्च (ETV Bharat Jaipur)

पढ़ें:बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ जयपुर में विरोध प्रदर्शन, हरे कृष्ण मूवमेंट निकालेगा संकीर्तन

कांग्रेस पर जुबानी हमला:इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी को कोसते हुए कहा कि हमारे यहां का विपक्ष कांग्रेस मम्मी, बेटा, जीजी, जीजाजी की पार्टी की ओर से अब तक एक भी वक्तव्य नहीं निकला. यानी कहीं ना कहीं वो जिहादियों के साथ खड़े हैं. इससे ये भी समझ में आ गया है कि कौन सनातनियों के साथ है और जिहादियों के साथ खड़ा है. पहले राम मंदिर की बात हो, राम सेतू की बात हो या कोई भी सनातनी से रिलेटेड मुद्दा हो तो कांग्रेस हमेशा सनातनियों के खिलाफ खड़ी थी. उन्होंने कहा कि आज तो बांग्लादेशी सनातनियों के साथ खड़े होने का संदेश दिया है. आगे राज्यपाल, राष्ट्रपति को ज्ञापन देंगे और उसके बाद आवश्यकता पड़ी तो हजारों-लाखों के संख्या में सनातनी बांग्लादेश की ओर जाकर सनातनियों की सेवा और सुरक्षा में उपस्थित रहेंगे.

पढ़ें:गहलोत बोले- बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए हस्तक्षेप करे केंद्र सरकार, चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी निंदनीय

अत्याचार नहीं होगा बर्दाश्त:इस प्रोटेस्ट में शामिल हुए महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज ने कहा कि लंबे समय से विधर्मी लोग इस तरह की प्लानिंग करते आ रहे हैं. बांग्लादेश जिसे भारत ने मुक्त कराया, उन्हें खाना-पीना-जीना सिखाया, जो शरणार्थी हो गए थे, आज वही बांग्लादेशी लोग अन्य विधर्मियों के साथ मिलकर के ऐसा दुराचार-अत्याचार कर रहे हैं. ये कोई भी सनातनी बर्दाश्त नहीं कर पाएगा. आज एक मुहिम शुरु की गई है. आगे राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृह मंत्री और प्रधानमंत्री को भी ज्ञापन दिया जाएगा. हालांकि ये लोग संज्ञान ले रहे हैं. लेकिन साधु समाज सनातनियों की रक्षा के लिए अब चुप नहीं बैठने वाला है. ये संदेश पूरे विश्व में जाएगा और आगे विश्वव्यापी आंदोलन करने में भी वो पीछे नहीं रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details