जयपुर: प्रदेश की राजधानी जयपुर में मंगलवार को संत समाज सड़क पर उतरा. यहां बड़ी चौपड़ पर अखिल भारतीय संत समिति और सनातन संस्थाओं के प्रतिनिधियों बांग्लादेशी हिंदू के लिए न्याय की मांग करते हुए पहले बहना दिया और फिर रामधुनी करते हुए मार्च निकाला. इस मौके पर विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि जिस भारत देश ने बांग्लादेश को खड़ा किया, आज वही बेटा आंख दिखा रहा है. जरूरत पड़ी तो वो बांग्लादेश कूच करेंगे. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को कोसते हुए कहा कि यहां का विपक्ष मम्मी, बेटा, जीजी, जीजाजी की पार्टी की ओर से अब तक एक भी वक्तव्य नहीं निकला. यानी कहीं ना कहीं वो जिहादियों के साथ खड़े हैं.
मार्च कर जताया विरोध:बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में और उन्हें न्याय दिलाने की मांग को लेकर संत समाज ने सड़कों पर उतर कर अपना विरोध दर्ज कराया. बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि यहां आने का एक ही लक्ष्य और उद्देश्य था कि जो सनातनी भाई-बहन बांग्लादेश में निवास करते हैं. प्राचीन समय से परंपरागत वहां रहते आ रहे हैं. उनके मठ, मंदिर, आश्रम हैं, उनके घर-व्यापार हैं. लेकिन वहां जिहादियों के द्वारा उनको टारगेट किया जा रहा है. जिस भारत देश ने बांग्लादेश को खड़ा किया, आज वही बेटा आंख दिखा रहा है. सनातनी भाई-बहनों के साथ दुराचार अत्याचार कर रहा है. इसलिए आज जयपुर में इकट्ठे होकर प्रतिकात्मक रूप में एक छोटा सा आयोजन किया है कि सनातनी बांग्लादेशी भाई-बहन की सुरक्षा में भारत के सभी सनातनी खड़े हैं. ये आवाज जयपुर से भारत में होते हुए बांग्लादेश में जा रही है.
पढ़ें:हरिनाम संकीर्तन करते हुए निकाली विरोध यात्रा, बांग्लादेशी हिन्दुओं की सुरक्षा की अपील
जिहादियों को चेतावनी:उन्होंने जिहादियों को चेतावनी देते हुए कहा कि वो जहां भी रहते हो और कहीं भी अत्याचार कर लेंगे, तलवार की नोक पर धर्म बदलने, सनातनियों के मठ, मंदिर आश्रमों को कब्जाने और व्यापार-प्रतिष्ठानों को लूटने का काम करेंगे. ये दिमाग से निकाल दें. क्योंकि अब भारत के संपूर्ण सनातनियों का एकीकरण हो गया है. वो सब इकट्ठे होकर सामूहिक संदेश पूरी दुनिया में दे रहे हैं कि जहां भी सनातनी रह रहे हैं, उनका परिवार है, उनके साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा.