संतकबीरनगर :बखिरा थाना क्षेत्र के बधवा गांव में बीती रात चोरों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर में घुसकर लाखों की नगदी समेत लाखों का जेवर चोरी करके फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के बजहा गांव में हुई. चोरों के गिरोह ने चोरी का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों के जाग जाने से चोर फायरिंग करते हुए भाग निकले. चोरी की दुस्साहसिक घटनाओं से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है.
पहला मामला संत कबीर नगर जिले के बधवा गांव का है. यहां रहने वाले परमात्मा प्रसाद श्रीवास्तव का पूरा परिवार रात में खाना खाने के बाद सोया हुआ था. इसी दौरान चोर घर में घुस गए और अलमारी और बक्से के ताले तोड़ कर लाखों की नगदी और कीमती जेवर लेकर फरार हो गए. चोरी की जानकारी होने पर परिजनों की इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है, लेकिन चोरों का सुराग नहीं लगा.