उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संजीव बालियान के समर्थक ने संगीत सोम को भेजा 10 करोड़ का मानहानि नोटिस, वकील खर्च भी मांगा - Sanjeev Baliyan Vs Sangeet Som - SANJEEV BALIYAN VS SANGEET SOM

तीन दिन पूर्व यानी सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर में एक प्रेस कांन्फ्रेंस की थी. जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव में हार के लिए पार्टी के ही नेता संगीत सोम पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उन्हें चुनाव हराने का काम किया.

Etv Bharat
मेरठ में पत्रकार वार्ता करते संगीत सोम का फाइल फोटो. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat Archive)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 13, 2024, 2:18 PM IST

मेरठ: भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम को अपने घर में प्रेस कान्फ्रेंस करने और वहां पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पर संगीन आरोप लगाने वाले प्रेस नोट वितरित किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. गुरुग्राम के एक शख्स ने संगीत सोम के विरुद्ध 10 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस भेजने की बात कही है. ऐसा ही एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.

बता दें कि तीन दिन पूर्व यानी सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने मुजफ्फरनगर में एक प्रेस कांन्फ्रेंस की थी. जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव में हार के लिए पार्टी के ही नेता संगीत सोम पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उन्हें चुनाव हराने का काम किया. इतना ही नहीं संजीव बालियान ने सीधे तौर पर आरोप लगाया था कि संगीत सोम ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का समर्थन किया था.

इसके बाद संगीत सोम ने अगले दिन यानी मंगलवार को संजीव बालियान के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए मीडिया से वार्ता की थी. संगीत सोम ने मेरठ कैंट स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को बुलाया था. जहां भाजपा नेता संगीत सोम ने कहा था कि मुझ पर आरोप न लगाएं, सरधना विधानसभा में भाजपा जीतकर कर गई है, इस दौरान संगीत सोम के घर में मीडिया को एक विज्ञप्ति भी बांटी गई. जिसमें संजीव बालियान पर कथित रूप से तमाम गंभीर आरोप लगाए गए. प्रेस नोट संगीत सोम के लेटरहेड पर बांटा गया था.

संगीत सोम से जब इस प्रेस विज्ञप्ति के विषय में पत्रकारों ने पूछा तो उसे संगीत सोम ने यह कहकर खारिज कर दिया कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि किसने यह प्रेसनोट पत्रकारों को दिए हैं. इतना ही नहीं इस मामले में उन्होंने तब पत्रकारों से यह कहकर पल्ला झाड़ने की कोशिश की थी कि वह सीसीटीवी चेक कराएंगे कि आखिर किसने उनके घर में आकर उनके नाम से पत्रकारों को संजीव बालियान पर गंभीर आरोप लगाने वाली जानकारी साझा की है.

बता दें कि संजीव बालियान के खिलाफ बेहद ही संगीन आरोप उस कथित प्रेस नोट में लगाए गये थे. प्रेस नोट में संगीत सोम की तरफ से आरोप लगाया गया था कि पूर्व मंत्री संजीव बालियान ने ऑस्ट्रेलिया के इतिहास का सबसे बड़ा बैनामा अपने नाम कराया है.

इतना ही नहीं इसमें यह भी आरोप था कि यह बैनामा उनके द्वारा अपने मित्र संजीव सहरावत उर्फ संजीव खदडू के सहयोग से कराया था. कई तो ऐसे ऐसे आरोप लगाए गए हैं जो किसी को भी हैरान करने वाले थे. स्वयं पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की साफ सुथरी छवि को दागदार करने वाले थे.

इस मामले में संगीत सोम ने एक तहरीर स्थानीय लालकुर्ती थाने में देते हुए कहा कि उनके घर में उनकी प्रेसवार्ता के दौरान किसी ने मीडिया को उनके कथित लेटर हेड का इस्तेमाल करते हुए जो जानकारी मुहैया कराई है, वह उस शख्स को नहीं जानते. इस बारे में थाना प्रभारी लालकुर्ती इंदु वर्मा ने बताया कि बड़ी ही हैरानी की बात है कि हाई सिक्योरिटी जोन में रहने वाले पूर्व विधायक के घर में कोई और आकर उनके नाम से विज्ञप्ति पत्रकारों को वितरित कर दे.

लालकुर्ती थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता की प्रेस से बातचीत के दौरान वहां न सिर्फ एलआईयू के लोग भी थे बल्कि पुलिस कर्मी भी थे.

संगीत सोम के कथित प्रेस नोट में जो आरोप पूर्व मंत्री संजीव बालियान पर लगे हैं, उसमें एक नाम संजीव सहरावत उर्फ संजीव खडदू नामक किसी शख्स का भी है. अब नया घटनाक्रम यह है कि खुद को गुरुग्राम का रहने वाला बताने वाले संजीव सेहरावत ने 10 करोड़ की मानहानि का नोटिस संगीत सोम को भेजने की बात कही है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दस करोड़ का नोटिस भेजने की बात कहने वाले शख्स ने संगीत सोम से नोटिस भेजने के लिए 25000 रुपए वकील की फीस के लिए अलग से मांग की है, वहीं तमाम गंभीर आरोप संगीत सोम पर लगा दिए हैं.

बता दें कि प्रेस नोट के पैरा नंबर 10 में लिखी गई बातों पर संजीव सेहरावत ने आपत्ति दर्ज कराई है. फिलहाल संगीत सोम को नोटिस देने वाला व्यक्ति कौन है जिसने भाजपा के पश्चिमी यूपी के दो दिग्गज नेताओं के बयानबाजी के बीच संगीत सोम को घेरने की कोशिश की है. लोकल इंटेलिजेंस और पुलिस भी इस बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

नोटिस देने का दावा करने वाले व्यक्ति के द्वारा खुद अब संगीत सोम पर बड़ा जुबानी हमला भी बोला गया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में संजीव सेहरावत नामक शख्स का कहना है कि संगीत सोम ने जो आप उन पर लगाए हैं, उनमें कोई सत्यता नहीं है. इसमें जांच होनी चाहिए. साथ ही संगीत सोम पर भी तमाम गंभीर आरोप संजीव सहरावत ने अपने वीडियो में लगाए हैं.

ये भी पढ़ेंःयूपी बीजेपी के धोखेबाजों पर 'सर्जिकल स्ट्राइक', भितघातियों से पार्टी लेगी चुन-चुनकर बदला

ABOUT THE AUTHOR

...view details