नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में अलग-अलग मंत्रालय की जिस तरह से जिम्मेदारी बीजेपी और एनडीए में शामिल राजनीतिक दलों के सांसदों को दी है, इस पर विपक्ष का हमला जारी है. आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने मंत्रिमंडल के बंटवारे को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा है कि मोदी जी ने अपने मंत्रिमंडल में परिवारवाद का लगता है पूरी तरह से सफाया कर दिया है. एक्स पर उन्होंने मंत्रिमंडल में शामिल एक दर्जन से अधिक ऐसे नाम लिखे हैं जो परिवारवाद को बताता है.
मंत्रिमंडल में शामिल एक दर्जन से अधिक ऐसे नाम हैं जो परिवारवाद को बताता है
मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल ऐसे एक दर्जन से अधिक मंत्रियों का है नाम का जिक्र करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने सवाल उठाए हैं कि यह परिवारवाद नहीं तो क्या है? उन्होंने अनुप्रिया पटेल, जतिन प्रसाद, चिराग पासवान, रामनाथ ठाकुर आदि नाम का जिक्र किया है.सोमवार को भी संजय सिंह ने मंत्रिमंडल के गठन पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा था कि न गृह न रक्षा न वित्त न विदेश न वाणिज्य, न सड़क न रेल न शिक्षा न स्वास्थ्य, न कृषि न जलशक्ति, न पेट्रोलियम न दूरसंचार, NDA के घटक दलों के हिस्से में आया सिर्फ़ “झुनझुना मंत्रालय”. बहुते बेइज़्ज़ती है!
भाजपा ने महत्वपूर्ण मंत्रालय अपने पास रखें
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा ने महत्वपूर्ण मंत्रालय अपने पास रखें. जो एनडीए के घटक दलों को महत्वपूर्ण मंत्रालय नहीं मिले. इससे जाहिर है कि एनडीए के घटक दलों को मंत्रालय के बंटवारे के बाद अलग करने का काम शुरू किया जा चुका है. अगला काम एनडीए की पार्टियों को तोड़ने का काम होगा. जैसा बीजेपी पहले से देश के तमाम राज्यों में पार्टियों को तोड़ने के लिए करती आई है. इतना ही नहीं संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी का स्पीकर बना तो संविधान की धज्जियां उड़ाई जाएंगी. पार्टियों को तोड़कर सांसदों को बीजेपी में शामिल किया जाएगा. सांसदों को निलंबित कर मनमाना बिल पास किया जाइएगा. मैंने जनता के मुद्दे उठाए तो मुझे निलंबित किया गया. मेरा अनुरोध है कि स्पीकर एनडीए के घटक दल का बनाएं.
आरएसएस व भाजपा में चल रही लड़ाई :
संजय सिंह ने कहा कि मोहन भागवत ने लोकसभा चुनाव के बाद कहा था कि मणिपुर 1 साल से शांति की राह देख रहा है. बीजेपी और आरएसएस के बीच लड़ाई चल रही है. जेपी नड्डा पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें आरएसएस की जरूरत नहीं है.
अयोध्यावासियों को गाली दे रही भाजपा
संजय सिंह ने कहा कि भजपा ने चुनाव परिणाम आने के बाद यूपी के अयोध्यावासियों को गालियां दी जा रही हैं. यह बहुत पीड़ादायक है. राम की नगरी के हिंदुओ को गाली दे रही है. ये बीजेपी का असली चरित्र है. पहले मुस्लिमों, सिखों, दलितों को गाली दिया. भाजपा गाना गा रही थी कि जो राम को लाये हैं हम उनको लाएंगे. ये अहंकार है भगवान श्री राम लोगों को लाये हैं. ये लोग कह रहे थे कि ये भगवान राम को लाये हैं. बीजेपी राम पथ गमन के सभी जिलों में बीजेपी हार गई. मोदी वाराणसी से बहुत अधिक वोट से नहीं जीत सके हैं.
भगवान राम को काल्पनिक बताने वाले को क्यों दिया गया मंत्री पद :
संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के मंत्रिमंडल में एक ऐसे व्यक्ति को मंत्री बनाया है जो कहता है कि राम काल्पनिक हैं. रावण भगवान राम श्रेष्ठ था. मैं बीजेपी और आरएसएस से पूछना चाहता हूं कि भगवान राम का अपमान करने वाले जीतन राम मांझी को मंत्री क्यों बनाया. जीत के बाद भाजपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जय श्री राम बोला तो मोदी ने जय जगन्नाथ बोला. इन्होंने भगवान ही बदल दिया.
जानिए, सौरभ भारद्वाज ने क्या कहा
वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता एवं कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी ने तीसरी बार देश में अपनी सरकार बनाई और यह बड़े ही हैरानी की बात है, कि राम के नाम पर वोट मांगने वाली भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कैबिनेट में एक ऐसे व्यक्ति को मंत्री बनाया जिसका मानना है, कि राम केवल एक कल्पना है और भगवान राम की रामायण काल्पनिक है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के इस कैबिनेट मंत्री ने न केवल राम और रामायण को एक कल्पना बताया बल्कि रावण को राम से बेहतर बताया है. यह बात किसी आम व्यक्ति ने नहीं बल्कि केंद्र सरकार की कैबिनेट में मंत्री बने जीतन राम मांझी ने कही है. आश्चर्य की बात यह है, कि राम को काल्पनिक बताने वाले और रावण को राम से बेहतर बताने वाले व्यक्ति को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपनी कैबिनेट में मंत्री पद की जगह दी है.
मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी से प्रश्न पूछते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि भारतीय जनता पार्टी बताए कि क्या भारतीय जनता पार्टी अपने कैबिनेट मंत्री जीतन राम मांझी की बात से सहमत हैं? क्या अब भाजपा भी मानती है, कि भगवान राम और रामायण केवल एक कल्पना है ?
यह भी पढ़ेंः मंत्रियों के विभागों का बंटवारा, अमित शाह फिर बने गृह मंत्री, शिवराज सिंह को कृषि मंत्रालय, देखें पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ेंःModi Cabinet 3.0: दिल्ली से बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा बने सड़क परिवहन राज्यमंत्री