लखनऊःआम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तर प्रदेश की पुलिस भर्ती प्रक्रिया को ठेके पर दिए जाने की खबर सामने आने के बाद यूपी सरकार को घेरा है. आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में पुलिस की भर्ती ठेके पर होने जा रही है, यह देश और उत्तर प्रदेश की सुरक्षा के साथ मजाक है.
संजय सिंह ने योगी सरकार को घेरा, कहा- उत्तर प्रदेश में पुलिस की भर्ती ठेके पर देना सुरक्षा के साथ मजाक - Sanjay Singh
आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर योगी सरकार को घेरा है. संजय सिंह ने पुलिस और अग्निवीर भर्ती पर तंज कसा है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jun 13, 2024, 5:52 PM IST
संजय सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में कहा है 'उत्तर प्रदेश के सुरक्षा के साथ जैसा मज़ाक किया जा रहा है, वैसा गुजरात में भी किया गया है. गुजरात में भी ठेके पर पुलिस की भर्ती की जाती है. क्या गुजरात का मॉडल यूपी में लागू किया जा रहा है. यह फैसला तुरंत वापस लेना चाहिए. क्योंकि अगर पुलिस की भर्ती ठेके पर होने लगी तो वह न ही जनता के प्रति जवाब दे रहेंगे और न ही सरकार के प्रति'.
इसे भी पढ़ें-संजय सिंह ने BJP पर किया वार, कहा- मोदी की सरकार एक साल के अंदर गिर जाएगी