हैदराबाद: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2: द रूल को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह है. धमाकेदार ट्रेलर लॉन्च और गानों के रिलीज़ के बाद इस फिल्म के लिए फैंस की दीवानगी चरम पर है. जैसे-जैसे रिलीज़ डेट करीब आ रही है, मेकर्स ने हाल ही में एडिटिंग रूम से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में निर्देशक सुकुमार फिल्म के अंतिम एडिटिंग प्रोसेस को पूरा करते नजर आ रहे हैं. पुष्पा 2 जाते हुए साल 2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म है, जो दिसंबर में रिलीज होने जा रही है. वहीं, अब फिल्म पूरी हो चुकी है और मेकर्स ने बड़ा अपडेट दिया है.
मेकर्स ने तस्वीरें शेयर कर लिखा है, 'सब कुछ तैयार और लॉक्ड, मावरिक डायरेक्टर @aryasukku का विजन आपको मंत्रमुग्ध कर देगा, भारत की सबसे बड़ी फिल्म देने वाली है आपको एक शानदार अनुभव, दुनियाभर में 5 दिसंबर को रिलीज होगी'. हाल ही में फिल्म का आइटम सॉन्ग किसिक रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों का खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. पुष्पा 2 के आइटम सॉन्ग में इस बार सामंथा रुथ प्रभु की जगह साउथ सिनेमा की डांसिंग क्वीन श्रीलीला को लिया गया है.
पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन अपने चर्चित किरदार पुष्पा राज के रूप में लौट रहे हैं. रश्मिका मंदाना फिर से श्रीवल्ली की भूमिका निभाएंगी, और फहद फासिल पुलिस ऑफिसर भंवर सिंह शेखावत, पुष्पा के दुश्मन की भूमिका में नजर आएंगे.
सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2: द रूल को मैथरी मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म का संगीत टी-सीरीज़ पर जारी होगा. यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.