सुल्तानपुर : 11 साल के बच्चे का अपहरण कर उसकी गला घोंटकर हत्या करने के आरोपियों को पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. इस दौरान आक्रोशित भीड़ ने मुख्य आरोपी को जमकर पीट दिया. बीचबचाव करने में वर्दीधारियों के पसीने छूट गए. किसी तरह भीड़ से आरोपियों को बचाया.
बता दें कि एक दिन पहले शहर के गांधीनगर मोहल्ले में बुधवार को 36 घंटे से लापता बच्चे ओसामा की लाश उसके पड़ोसी आसिफ उर्फ सोनू के घर में मिली थी. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि कर्ज में डूबे आसिफ ने पहले 11 साल के ओसामा उर्फ साहिल पुत्र मो. शकील का अपहरण किया और फिर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी. लेकिन, फिरौती की रकम नहीं मिलने पर अपहरणकर्ता युवक ने बच्चे की मंगलवार को गला घोंटकर हत्या कर दी.
जानकारी पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई थी. गुरुवार को पुलिस मुख्य आरोपी आसिफ के साथ ही उसके पिता बब्बू उर्फ ताज, चाचा सलीम, चाची रिजवाना और बहन सबीना को कोर्ट में पेश करने के लिए ले आई. इस जघन्य घटना से आरोपियों के प्रति लोगों में गहरी नाराजगी थी. इसलिए आरोपियों के कोर्ट पहुंचने पर भीड़ ने घेर लिया.
यह देखकर पुलिस मुख्य आरोपी आसिफ को गाड़ी से नहीं उतार रही थी. जब पर्याप्त फोर्स आई तो सभी आरोपियों को पुलिस जीप से उतारा गया. इसकी बाद आक्रोशित लोग बेकाबू हो गए. आरोपी आसिफ को पकड़कर जमकर पीटना शुरू कर दिया. पुलिसकर्मी उसे बचाने में लगे रहे लेकिन लोगों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा था. किसी तरह पुलिसकर्मियों ने आरोपी को बचाया. धक्कामुक्की के दौरान पुलिसकर्मियों के बिल्ले तक गिर गए. बहरहाल आरोपियों को सीजेएम कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.