ETV Bharat / state

वियतनाम राजनयिक के पर्सनल सेक्रेटरी की पत्नी की बाथरूम में मौत, 5 दिन पहले हुई थी शादी

Married Woman Dies in Bareilly : गैस गीजर लीकेज के कारण हादसा. पुलिस दूसरे पहलू की भी कर रही जांच

दीपक के साथ नवविवाहिता दामिनी (लाल घेरे में).
दीपक के साथ नवविवाहिता दामिनी (लाल घेरे में). (Photo Credit : ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

बरेली : बरेली में 5 दिन पहले ब्याह कर ससुराल आई एक नवविवाहिता की बाथरूम के अंदर दर्दनाक मौत हो गई. मौत के पीछे का कारण गीजर से गैस लीकेज बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामला वियतनाम के राजनयिक के पर्सनल सेक्रेटरी दीपक के परिवार से जुड़ा है.

बरेली में नवविवाहिता की मौत. (Video Credit : ETV Bharat)

मामला बरेली के थाना भोजीपुरा इलाके के पीपलसाना गांव का है. यहां रहने वाले रिटायर्ड फौजी जसवंत सिंह के बेटे दीपक वियतनाम के राजनयिक के पर्सनल सेक्रेटरी हैं. 22 नवंबर को दीपक की शादी बुलंदशहर की रहने वाली दामिनी से हुई. अभी वह ससुराल से वापस मायके भी नहीं जा पाई थी कि हादसा हो गया.

ससुरालियों के अनुसार दामिनी बुधवार की सुबह बाथरूम में नहाने गई थीं. वहां गैस वाला गीजर लगा हुआ है. गैस गीजर का सिलेंडर बाहर रखा हुआ है. दामिनी ने नहाने के लिए गैस गीजर ऑन किया. गैस लीकेज से दम घुटने से उसकी मौत हो गई. काफी देर तक जब दामिनी बाथरूम से बाहर नहीं निकली तो दीपक और उनकी मां ने आवाज दी. आवाज न आने पर दीपक ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो अंदर दामिनी बेहोश पड़ी हुई थी.

उसे फौरन निजी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. दीपक जल्दी ही पत्नी दामिनी के साथ वियतनाम जाने वाले थे. दामिनी के वीजा सहित तमाम सरकारी कागजात की कार्रवाई पूरी करवा रहे थे. पोस्टमार्टम के बाद दामिनी का गुरुवार को अंतिम संस्कार कराया गया. वहीं इंस्पेक्टर प्रवीन सोलंकी का कहना है कि गीजर के गैस लीकेज से मौत नहीं हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. रिपोर्ट आने पर उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : हाथों की मेंहदी छूटने से पहले ही फंदे पर लटक गई दुल्हन

यह भी पढ़ें : प्रयागराज: संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत

बरेली : बरेली में 5 दिन पहले ब्याह कर ससुराल आई एक नवविवाहिता की बाथरूम के अंदर दर्दनाक मौत हो गई. मौत के पीछे का कारण गीजर से गैस लीकेज बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मामला वियतनाम के राजनयिक के पर्सनल सेक्रेटरी दीपक के परिवार से जुड़ा है.

बरेली में नवविवाहिता की मौत. (Video Credit : ETV Bharat)

मामला बरेली के थाना भोजीपुरा इलाके के पीपलसाना गांव का है. यहां रहने वाले रिटायर्ड फौजी जसवंत सिंह के बेटे दीपक वियतनाम के राजनयिक के पर्सनल सेक्रेटरी हैं. 22 नवंबर को दीपक की शादी बुलंदशहर की रहने वाली दामिनी से हुई. अभी वह ससुराल से वापस मायके भी नहीं जा पाई थी कि हादसा हो गया.

ससुरालियों के अनुसार दामिनी बुधवार की सुबह बाथरूम में नहाने गई थीं. वहां गैस वाला गीजर लगा हुआ है. गैस गीजर का सिलेंडर बाहर रखा हुआ है. दामिनी ने नहाने के लिए गैस गीजर ऑन किया. गैस लीकेज से दम घुटने से उसकी मौत हो गई. काफी देर तक जब दामिनी बाथरूम से बाहर नहीं निकली तो दीपक और उनकी मां ने आवाज दी. आवाज न आने पर दीपक ने पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो अंदर दामिनी बेहोश पड़ी हुई थी.

उसे फौरन निजी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया. यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. दीपक जल्दी ही पत्नी दामिनी के साथ वियतनाम जाने वाले थे. दामिनी के वीजा सहित तमाम सरकारी कागजात की कार्रवाई पूरी करवा रहे थे. पोस्टमार्टम के बाद दामिनी का गुरुवार को अंतिम संस्कार कराया गया. वहीं इंस्पेक्टर प्रवीन सोलंकी का कहना है कि गीजर के गैस लीकेज से मौत नहीं हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. रिपोर्ट आने पर उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : हाथों की मेंहदी छूटने से पहले ही फंदे पर लटक गई दुल्हन

यह भी पढ़ें : प्रयागराज: संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.