दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अमित शाह के बयान पर संजय सिंह का पलटवार, कहा- मोदी जी पर 75 साल वाला नियम लागू क्यों नहीं होगा, PM स्पष्ट करें - SANJAY SINGH on Modi Guarantee - SANJAY SINGH ON MODI GUARANTEE

Delhi CM Kejriwal on Modi Ki Guarantee: लोकसभा चुनाव के बीच दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी की उम्र को मुद्दा बनाया. जिसके बाद राजधानी में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी तेज हो गई है.

अमित शाह के बयान पर संजय सिंह का पलटवार,
अमित शाह के बयान पर संजय सिंह का पलटवार, (Etv Bharat REPORTER)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 11, 2024, 10:21 PM IST

नई दिल्ली:अरविंद केजरीवाल द्वारा पीएम मोदी को अगले साल रिटायर होने का सवाल उठाने के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह के आए बयान पर सांसद संजय सिंह ने पलटवार किया. संजय सिंह ने कहा कि PM मोदी ने खुद नियम बनाया कि 75 साल की उम्र होने के बाद भाजपा नेता रिटायर हो जाएंगे. इस नियम के तहत आडवाणी जी, जोशी जी समेत कई बीजेपी नेता रिटायर कर दिए गए. इसलिए मोदी जी देश को बताएं कि वो अपना बनाया नियम खुद पर लागू क्यों नहीं करेंगे? इससे तो साफ हो जाता है कि वो सत्ता के लालची हैं.

अगर पीएम मोदी पर 75 साल वाला नियम लागू नहीं होता है तो भाजपा के संस्थापक आडवाणी जी समेत दर्जनों नेताओं को क्यों निपटाया गया? उन्होंने कहा, केजरीवाल के इस जायज सवाल पर पूरी भाजपा बौखला गई. अमित शाह कह रहे हैं कि मोदी पर ये नियम लागू नहीं होगा. इसलिए प्रधानमंत्री को खुद बताना चाहिए कि 75 साल की उम्र पूरी करने के बाद वो रिटायर होंगे या पीएम बने रहेंगे.

राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेसवार्ता कर कहा कि आज केजरीवाल ने भाजपा से बहुत ही जायज सवाल पूछा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद अपनी पार्टी के नेताओं के लिए सिद्धांत और नियम बनाए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा में 75 साल की उम्र होने के बाद किसी को चुनाव लड़ने की जरूरत नहीं है. इसी फार्मूले के तहत उन्होंने भाजपा के संस्थापक लालकृष्ण आडवाणी व मुरली मनोहर जोशी के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को किनारे कर दिया. इसके अलावा भाजपा के बहुत सारे सांसदों का टिकट भी काट दिया गया.

संजय सिंह ने कहा कि आज जब केजरीवाल ने प्रश्न उठाया कि 75 साल में नरेंद्र मोदी रिटायर हो जाएंगे और वो अगले साल 75 वर्ष के होने वाले हैं. उनके रिटायर होने के बाद देश के प्रधानमंत्री अमित शाह बनेंगे. ऐसे में मोदी जी की गारंटी को कौन पूरा करेगा? एक तो वैसे ही मोदी जी ने अभी तक जितनी गारंटी दी है, उनमें से एक भी पूरी नहीं की है, लेकिन अब जो वो गारंटी दे रहे हैं, उस पर तो बिल्कुल भी भरोसा नहीं है. क्योंकि मोदी अपने द्वारा बनाए गए नियम के अनुसार ही रिटायर हो जाएंगे.

संजय सिंह ने कहा कि मतलब साफ है कि पीएम मोदी के सिद्धांतों, वसूलों, विचारों और बातों की कोई कीमत नहीं है. मोदी जो नियम बनाते हैं, उसे अपने ऊपर लागू नहीं करेंगे. ऐसे में पीएम मोदी को यह बात स्पष्ट इसलिए भी करना चाहिए कि केजरीवाल का बयान आने के बाद अमित शाह और जेपी नड्डा बोल रहे हैं कि मोदी जी पर वो नियम लागू नहीं होंगे. क्या भाजपा इस बात पर सहमत है. क्योकि पूरी भाजपा का कार्यकर्ताओं ने 75 साल में नेताओं के रिटायर होने के मोदी जी के फैसले का स्वागत किया था. क्या भाजपा का कार्यकर्ता और आरएसएस जेपी नड्डा और अमित शाह के बयान से संतुष्ट है. यह बात प्रधानमंत्री को सामने आकर खुद बोलना चाहिए. क्योंकि नियम और सिद्धांत उन्होंने बनाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details