दिल्ली

delhi

गाजीपुर में नाले में गिरकर मां-बेटे की मौत, संजय सिंह ने LG विनय सक्सेना को बर्खास्त करने की रखी मांग - SANJAY SINGH HOLDS Press Conference

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 1, 2024, 2:24 PM IST

Updated : Aug 1, 2024, 3:26 PM IST

Sanjay Singh Holds Press Conference: आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने गुरुवार को गाजीपुर के नाले में डूबने से हुई मां और बच्चे की मौत को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. संजय सिंह ने कहा कि, "बुधवार भयंकर बारिश हुई, कई जगहों पर पानी भरा था. DDA की लापरवाही से मां और बच्चे की जान चली गई. इस घटना के लिए दिल्ली के LG को बर्खास्त किया जाए."

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

नई दिल्ली: दिल्ली में बारिश के दौरान हो रहे हादसों को लेकर आम आदमी पार्टी और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना आमने-सामने हैं. दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. मयूर विहार फेज 3 इलाके में बुधवार रात नाले में डूबकर मां और 2.5 साल के बच्चे की मौत हो गई. इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह, स्थानीय विधायक कुलदीप कुमार और राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा को घेरा.

संजय सिंह ने कह कि, "मयूर विहार फेज-3 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर है जो उपराज्यपाल के अधीन DDA के अंतर्गत आता है. वहां नाले का पुनर्निर्माण हो रहा था. नाले को ढका नहीं गया था. जिसमें ढाई साल का बच्चा गिर गया, उसे बचाने के लिए उसकी मां भी नाले में कूद गई और दोनों की मौत हो गई. यह हादसा नहीं हत्या है. सावधानी न बरतने वाले डीडीए के लोग इस हत्या के जिम्मेदार हैं, इस घटना के लिए दिल्ली के LG को बर्खास्त किया जाए.

लोगों की जान जोखिम में डाल रही भाजपाःसंसद भवन में पानी की लीकेज पर संजय सिंह ने कहा कि, "संसद भवन के निर्माण में जिन कंपनियों ने टेंडर लिया था सभी ने भारतीय जनता पार्टी को चंदे के रूप में रिश्वत दी थी. किस कंपनी ने कितना चंदा दिया इसकी भी जांच होनी चाहिए. संसद भवन का डिजाइन गुजरात के एक व्यक्ति की कंपनी ने तैयार किया, जो एक बारिश भी नहीं झेल पा रही है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भ्रष्टाचार की प्रकाष्ठा क्या होगी. भाजपा लोगों की जान जोखिम में डालकर रिश्वत खा रही है.

गाजियाबाद में बारिश और तेज आंधी में होर्डिंग गिरने से युवक की मौत

प्रियंका कक्कड़ ने क्या कहा?:आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, "LG अपना काम ठीक से नहीं करते है. नाले को कवर क्यों नहीं किया गया. डीडीए को मार्किंग करनी थी. दिल्ली सरकार के काम को रोकना तो उनका प्राइमरी काम है, लेकिन वो अपना काम तो ठीक से करें. भारतीय जनता पार्टी जहां पर भी निर्माण करती है सभी में भर्ष्टाचार होता है. उनको लोगों की जान की परवाह नहीं. घटना होने पर 2 लाख का मुआवजा देकर जान छुड़ा लेते हैं."

LG इस पूरे मामले की जिम्मेदारी लें:कोंडली विधायक कुलदीप कुमार ने कहा, '' नाला डीडीए बना रहा था. विभाग LG के अंतर्गत आता है, वहां नाला बिना बैरिकेडिंग के खाली छोड़ा गया, जिसमें गिरने से दो जान चली गई. अधिकारियों को कब सजा देंगे? परिवार को कब न्याय मिलेगा, LG इस पूरे मामले की जिम्मेदारी लें."

DCP ने घटना की पुष्टि की:वहीं, इस मामले में पूर्वी दिल्ली की DCP अपूर्वा गुप्ता ने कहा, "कल 8:30 बजे खोड़ा कॉलोनी में एक मां-बेटे के नाले में गिरकर डूबने की सूचना मिली... हमने दो शवों को बरामद किया है, जांच में पता चला कि मृतक 23 वर्षीय महिला थी, वह अपने 3 वर्षीय बेटे के साथ सब्जी खरीदने के लिए बाज़ार गई थी और वापस आते वक्त जलभराव की वजह से दोनों गिर गए जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई..."

दिल्ली-NCR में भारी बारिश से तबाही, 8 लोगों की मौत, सड़कें लबालब.. कई जगह ट्रैफिक जाम

Last Updated : Aug 1, 2024, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details