हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज में बवाल, टीचिंग स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार के बाद नहीं लगी क्लासिज, 6 छात्र निष्कासित - Sanjauli Govt College - SANJAULI GOVT COLLEGE

Sanjauli Girl Student Molestation Case: शिमला जिले के संजौली में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज में छात्रा ने कॉलेज प्रशासन से एक छात्र द्वारा छेड़खानी करने की शिकायत की. जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने आरोपी छात्र को जांच के लिए बुलाया. देखते-देखते मामले में विवाद बढ़ गया और बात कॉलेज शिक्षकों से दुर्व्यवहार तक जा पहुंची. जिसके बाद कॉलेज प्रशासन से 6 छात्र को निष्कासित कर दिया. पढ़िए पूरी खबर...

संजौली कॉलेज विवाद मामला
संजौली कॉलेज विवाद मामला (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 20, 2024, 7:56 PM IST

शिमला: राजधानी शिमला के प्रतिष्ठित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज में शुक्रवार को काफी बवाल हुआ. मामला एक छात्रा के साथ दुर्व्यवहार से शुरू हुआ. छात्रा ने पिछले कल यानी गुरुवार को कॉलेज के ही एक छात्र द्वारा उसके साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत वूमेन सेल में की थी. उसके बाद कॉलेज के वूमेन सेल ने छात्रा से लिखित में शिकायत लेकर आरोपी छात्र को जांच के लिए बुलाया. शुक्रवार को ये मामला बढ़ते-बढ़ते टीचर्स के साथ दुर्व्यवहार में बदल गया.

आरोप है कि छात्र संगठन एसएफआई के छात्रों ने टीचिंग फैकल्टी के साथ अभद्र व्यवहार करना आरंभ कर दिया. कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को कॉल किया, लेकिन पुलिस समय पर नहीं आई. इस पर टीचिंग स्टाफ ने एक दिन के लिए पढ़ाई स्थगित करते हुए नो टीचिंग डे घोषित कर दिया. बाद में छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने वाले छात्र के पिता को बुलाया गया और माफीनामे के बाद मामला तो सुलझ गया, लेकिन अध्यापकों के साथ हुए व्यवहार के कारण कॉलेज का माहौल तनावपूर्ण हो गया. कॉलेज प्रशासन ने अभद्र व्यवहार करने वाले छह छात्रों का निष्कासित कर दिया है.

शुक्रवार को पूरा दिन कैंपस में तनावपूर्ण माहौल रहा. इस दौरान दूर-दराज से आए उन छात्रों को परेशानी झेलनी पड़ी, जो पढ़ाई को गंभीरता से लेते हैं. कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. भारती भागड़ा का कहना है कि टीचिंग स्टाफ एसएफआई के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए दुर्व्यवहार से चिंतित था और इसलिए नो टीचिंग डे का फैसला लिया गया. अनुशासन को बनाए रखने के लिए कॉलेज प्रशासन ने छह छात्रों को निष्कासित किया है.

वूमेन सेल संयोजिका का आरोप, कमरे में किया बंद
कॉलेज की वूमेन सेल संयोजिका ने आरोप लगाया कि एसएफआई कार्यकर्ताओं ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया था और उन्हें धमकी भी दी. कॉलेज प्रशासन ने पुलिस बल को बुलाया, लेकिन वो देर में आया. अब कॉलेज में सुरक्षा के इंतजाम बढ़ाए गए हैं. देर शाम कॉलेज प्रबंधन ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मिलकर उन्हें स्थितियों से अवगत करवाया है. सीएम ने पुलिस प्रशासन को सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करने के आदेश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें:सुक्खू सरकार के खिलाफ बेरोजगार युवाओं का हल्ला बोल, शिमला और हमीरपुर में किया जोरदार प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details