शिमला: राजधानी शिमला के प्रतिष्ठित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संजौली कॉलेज में शुक्रवार को काफी बवाल हुआ. मामला एक छात्रा के साथ दुर्व्यवहार से शुरू हुआ. छात्रा ने पिछले कल यानी गुरुवार को कॉलेज के ही एक छात्र द्वारा उसके साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत वूमेन सेल में की थी. उसके बाद कॉलेज के वूमेन सेल ने छात्रा से लिखित में शिकायत लेकर आरोपी छात्र को जांच के लिए बुलाया. शुक्रवार को ये मामला बढ़ते-बढ़ते टीचर्स के साथ दुर्व्यवहार में बदल गया.
आरोप है कि छात्र संगठन एसएफआई के छात्रों ने टीचिंग फैकल्टी के साथ अभद्र व्यवहार करना आरंभ कर दिया. कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को कॉल किया, लेकिन पुलिस समय पर नहीं आई. इस पर टीचिंग स्टाफ ने एक दिन के लिए पढ़ाई स्थगित करते हुए नो टीचिंग डे घोषित कर दिया. बाद में छात्रा के साथ दुर्व्यवहार करने वाले छात्र के पिता को बुलाया गया और माफीनामे के बाद मामला तो सुलझ गया, लेकिन अध्यापकों के साथ हुए व्यवहार के कारण कॉलेज का माहौल तनावपूर्ण हो गया. कॉलेज प्रशासन ने अभद्र व्यवहार करने वाले छह छात्रों का निष्कासित कर दिया है.