शिमला:राजधानी शिमला में संजौली मस्जिद विवाद अभी थमा नहीं है. बुधवार को संजौली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुए संघर्ष के बाद अब लोगों का गुस्सा फूटा है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया था और वाटर कैनन चलाई थी, जिसके विरोध में आज शिमला बंद का ऐलान किया गया है.
बाजार समेत माल रोड भी बंद
व्यापार मंडल शिमला के ने आज शिमला बंद का आह्वान किया है. जिसके चलते बालूगंज बाजार से लेकर शिमला माल रोड भी आज बंद है. राजधानी के अन्य स्थानों पर भी दुकानें बंद हैं. व्यापार मंडल ने आज दोपहर 1 बजे तक शिमला में बंद का ऐलान किया गया है.
शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव ठाकुर का कहना है, "संजौली में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों और हिंदू संगठन के लोगों पर लाठीचार्ज किया है. प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन की इस बेहरमी के विरोध में गुरुवार यानी आज व्यापार मंडल ने शिमला बंद का ऐलान किया है. आज दोपहर 1 बजे तक बाजार बंद रहेगा. इसके अलावा जगह-जगह प्रदर्शन किए जाएंगे. सरकार ने बुधवार को जो संजौली बाजार में किया है, वो निंदनीय है. जो कार्रवाई करनी चाहिए थी, वो न करके प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज करवाया गया है."
हजारों की तादाद में संजौली पहुंचे थे लोग
गौरतलब है कि बुधवार को बड़ी संख्या में सिविल सोसाइटी और हिंदू संगठनों के लोग संजौली पहुंचे थे. लोगों द्वारा संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर विरोध किया जा रहा था. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार और निगम कोर्ट मामले पर तारीख पर तारीख दिए जा रहा है और ये मामला कई सालों से चला हुआ है, लेकिन अभी तक इसपर कोई फैसला नहीं लिया गया है. अवैध निर्माण को गिराने की मांग करते हुए बुधवार, 11 सितंबर को हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी संजौली पहुंचे.
प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच संघर्ष
जहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. प्रदर्शनकारी पहले ढली टनल के अवरोध और फिर संजौली में बैरिकेड तोड़ते हुए घुस गए. जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच लंबा संघर्ष चला. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन भी इस्तेमाल किया. इस संघर्ष में 4 पुलिस जवान और 4 प्रदर्शनकारी घायल हुए.