हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संजौली मस्जिद विवाद: पुलिस लाठीचार्ज के खिलाफ आज शिमला बंद, माल रोड पर भी सन्नाटा - Shimla Bandh against Lathicharge - SHIMLA BANDH AGAINST LATHICHARGE

Sanjauli Illegal Mosque Controversy: संजौली में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में आज व्यापार मंडल शिमला ने शिमला बंद का आह्वान किया है. दोपहर 1 बजे तक शिमला बंद का ऐलान किया गया है.

SHIMLA BANDH AGAINST POLICE LATHICHARGE
आज दोपहर तक शिमला बंद (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 12, 2024, 10:48 AM IST

Updated : Sep 12, 2024, 11:22 AM IST

शिमला में सभी बाजार बंद (ETV Bharat)

शिमला:राजधानी शिमला में संजौली मस्जिद विवाद अभी थमा नहीं है. बुधवार को संजौली में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुए संघर्ष के बाद अब लोगों का गुस्सा फूटा है. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया था और वाटर कैनन चलाई थी, जिसके विरोध में आज शिमला बंद का ऐलान किया गया है.

बाजार समेत माल रोड भी बंद

व्यापार मंडल शिमला के ने आज शिमला बंद का आह्वान किया है. जिसके चलते बालूगंज बाजार से लेकर शिमला माल रोड भी आज बंद है. राजधानी के अन्य स्थानों पर भी दुकानें बंद हैं. व्यापार मंडल ने आज दोपहर 1 बजे तक शिमला में बंद का ऐलान किया गया है.

शिमला माल रोड बंद (ETV Bharat)

शिमला व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव ठाकुर का कहना है, "संजौली में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों और हिंदू संगठन के लोगों पर लाठीचार्ज किया है. प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन की इस बेहरमी के विरोध में गुरुवार यानी आज व्यापार मंडल ने शिमला बंद का ऐलान किया है. आज दोपहर 1 बजे तक बाजार बंद रहेगा. इसके अलावा जगह-जगह प्रदर्शन किए जाएंगे. सरकार ने बुधवार को जो संजौली बाजार में किया है, वो निंदनीय है. जो कार्रवाई करनी चाहिए थी, वो न करके प्रदर्शन कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज करवाया गया है."

व्यापार मंडल शिमला ने किया बंद का आह्वान (ETV Bharat)

हजारों की तादाद में संजौली पहुंचे थे लोग

गौरतलब है कि बुधवार को बड़ी संख्या में सिविल सोसाइटी और हिंदू संगठनों के लोग संजौली पहुंचे थे. लोगों द्वारा संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर विरोध किया जा रहा था. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार और निगम कोर्ट मामले पर तारीख पर तारीख दिए जा रहा है और ये मामला कई सालों से चला हुआ है, लेकिन अभी तक इसपर कोई फैसला नहीं लिया गया है. अवैध निर्माण को गिराने की मांग करते हुए बुधवार, 11 सितंबर को हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी संजौली पहुंचे.

प्रदर्शकारियों और पुलिस के बीच संघर्ष (ETV Bharat)

प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच संघर्ष

जहां प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. प्रदर्शनकारी पहले ढली टनल के अवरोध और फिर संजौली में बैरिकेड तोड़ते हुए घुस गए. जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच लंबा संघर्ष चला. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन भी इस्तेमाल किया. इस संघर्ष में 4 पुलिस जवान और 4 प्रदर्शनकारी घायल हुए.

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों सुलगा संजौली में मस्जिद विवाद, कैसे एक मारपीट की घटना ने मचा दिया बवाल

ये भी पढ़ें: जिस कमल गौतम को पुलिस ने किया डिटेन, वो घायल महिला पुलिसकर्मी का हाल जानने पहुंचे अस्पताल

ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद विवाद को लेकर प्रदर्शन की वजह से छात्र हुए परेशान, परिजनों ने कहा- ये प्रशासन का फेलियर है

ये भी पढ़ें: 'संजौली में चल रहे विवाद की गहराई में जाने की जरूरत, सरकार ने किया प्रदेश का बंटाधार'

ये भी पढ़ें: संजौली में पुलिस का लाठीचार्ज और वॉटर कैनन का इस्तेमाल, देखिए प्रदर्शन की ये तस्वीरें

ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद विवाद: प्रदर्शनकारियों पर हुए लाठीचार्ज का विपक्ष ने किया विरोध, जयराम और बिंदल ने सुक्खू सरकार को घेरा

ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद विवाद: जयराम ठाकुर ने घायल प्रदर्शनकारियों से की मुलाकात, सुक्खू सरकार को जमकर कोसा

ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद विवाद का सरकार ने लिया संज्ञान, कोर्ट से फैसला आने पर गिराया जाएगा अवैध निर्माण: विक्रमादित्य सिंह

Last Updated : Sep 12, 2024, 11:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details