जोधपुर.पाली लोकसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी राज्य बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष संगीता बेनीवाल उम्मीदवारी की घोषणा के बाद पहली बार अपने निर्वाचन क्षेत्र पाली पहुंची. ट्रेन से दोपहर में पाली पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया. देर शाम को वह जोधपुर पहुंची, जहां पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. बेनीवाल ने इस मौके पर अपने परिजनों को याद किया खास तौर से अपने ससुर स्वर्गीय जयराम बेनीवाल को याद करते हुए वो भावुक हो गई. संगीता बेनीवाल ने कहा कि उन्होंने मेरी राजनीति में शुरुआत करवाई थी. मैंने जोधपुर से पार्षद का चुनवा लड़ा. आज देश की सबसे बड़ी पंचायत के लिए पार्टी में मुझे उम्मीदवार बनाया है यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, लेकिन इस काम में मुझे आप सभी का सहयोग चाहिए जिससे सफलता मिल सके.
इससे पहले दोपहर में पाली पहुंचने पर पाली संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशन पर संगीता बेनीवाल का जोरदार स्वागत किया. इसके बाद बेनीवाल ने कार्यकर्ताओं से संवाद किया. उन्होंने सबसे एक साथ कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव में जुट जाने की अपील की. पाली के प्रमुख कांग्रेस के नेता और पदाधिकारी के साथ बेनीवाल ने बैठक भी की. इसके बाद वह जोधपुर के लिए रवाना हो गई.बेनीवाल का रास्ते में भी कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इस मौके पर पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, महावीर सिंह सुकरलाई सहित अन्य नेता पहुंचे.