पटनाःपीएम नरेंद्र मोदी का बिहार दौरा 2 मार्च को है. इसकी जानकारी सम्राट चौधरी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई सारे योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. बता दें कि फरवर महीने में ही प्रधानमंत्री का बिहार दौरा होने वाला था लेकिन किसी कारण से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया. अब 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं.
'आयुष्मान योजना की शुरुआत होगी': शुक्रवार को सम्राट चौधरी ने कहा कि 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं. निश्चित तौर पर बिहार में आयुष्मान योजना की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. हम लोग चाहते हैं कि 5 लाख रुपए तक का इलाज गरीबों को मुफ्त में मिल सके. बिहार में 5 लाख तक का आयुष्मान योजना की शुरुआत हो रही है.
राशन कार्ड वाले को इलाज फ्रीः योजना की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद 2 मार्च को बिहार आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के ऐसे लोगों का भी आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा, जिनके पास राशन कार्ड है. यानी जिन्हें अनाज अभी फ्री में मिल रहा है, उन्हें इलाज भी फ्री में मिलेगा.
"बिहार में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद गरीबों की चिंता की जा रही है. जिस व्यक्ति को 5 किलो अनाज मुफ्त में दिया जा रहा है. मोदी जी की गारंटी है कि उन्हें 5 लाख रुपए का मुफ्त इलाज भी दिया जाएगा."-सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम, बिहार