पटना:उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि संकल्प पत्र के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी के हितों का ख्याल रखा है. इसके लिए मैं पीएम मोदी का आभार व्यक्त करता हूं. उन्होंने कहा कि इस संकल्प पत्र में गरीबों के कल्याण की बात की गई है. अब अगले 5 सालों तक गरीबों को मुफ्त अनाज मिलता रहेगा.
मील का पत्थर साबित होगा संकल्प पत्र: सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस तरह से किसानों, मजदूरों और युवाओं के लिए रोजगार की चिंता की गई है, साथ ही उसको किस तरह आगे बढ़ाएंगे, इसका भी एक रोड मैप बताया गया है. ऐसे में हमें लगता है कि यह संकल्प पत्र मील का पत्थर साबित होगा. इस संकल्प पत्र में गरीब, युवा, किसान और मजदूर के साथ-साथ मध्यम वर्ग के लोगों के कल्याण के लिए भी कई योजनाओं का जिक्र किया गया है.
पीएम मोदी की अगुवाई में तरक्की:डिप्टी सीएम ने दावा किया कि पिछले 10 सालों में पीएम मोदी की अगुवाई में हर क्षेत्र में विकास हुआ है. महिला सशक्तिकरण की बात हो या युवाओं को रोजगार देने की बात हो या फिर गरीबों के भोजन की व्यवस्था हो, सभी वर्गों के लिए काम हुआ है. हमें पूरा भरोसा है कि देश की जनता मोदी की गारंटी पर भरोसा करेगी और अगले 5 सालों के लिए भारतीय जनता पार्टी को तीसरी बार मौका मिलेगा.
"युवाओं, महिलाओं, गरीबों और किसानों की आर्थिक मजबूती के लिए मोदी सरकार लगातार काम कर रही है. संकल्प पत्र में भी सभी वर्गों का पूरा ख्याल रखा गया है. इसमें आने वाले 5 साल का रोड मैप है. मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं."- सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार