सम्राट चौधरी का विपक्ष पर वार (ETV Bharat) पटनाःलोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को होनेवाली वोटिंग के लिए शनिवार को चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. प्रचार का शोर थमने से पहले सभी दलों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी आज बिहार दौरे पर हैं. खड़गे के बिहार दौरे पर बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा है कि कोई आए-जाए, उससे कोई फर्क नहीं पड़नेवाला है.
'बिहार की जनता पीएम मोदी के साथः' बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि क्या फर्क पड़नेवाला है बिहार में ? ये पूरा बिहार मोदी जी के साथ खड़ा है. खड़गे जी आएं, राहुल गांधी जी आएं,लालू जी तो पहले से हैं ही. तो इससे फर्क क्या पड़ रहा है.कोई आए-जाए कोई फेर नहीं है.
'देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का स्पष्ट मानना है , जो भ्रष्टाचार करेगा, उसे जेल जाना पड़ेगा. टेम्पररी बाहर आ सकते हैं, लालू प्रसाद जी बीमारी के नाम पर बाहर आ सकते हैं. केजरीवाल टेम्पररी बाहर आ सकते हैं लेकिन जाना फिर जेल ही पड़ेगा."सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम
बिहार दौरे पर मल्लिकार्जुन खड़गेःबता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार दौरे पर हैं. इस दौरान में वे पटना में INDI अलायंस की बैठक में हिस्सा लेंगे और प्रेस-कांफ्रेंस करेंगे. इसके अलावा खड़गे शनिवार को ही समस्तीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी हजारी और मुजफ्फरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे.
13 मई को चौथे चरण की वोटिंग (ETV Bharat) चौथे चरण के लिए आज थम जाएगा प्रचार का शोरः लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 13 मई को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी. बिहार की जिन पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनेवाली है वे सीटें हैं-दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर. इन सभी सीटों पर प्रचार का शोर आज थम जाएगा.
ये भी पढ़ेंःचौथे चरण में चुनाव के मैदान में हाई प्रोफाइल दिग्गज, दो केंद्रीय मंत्री और दो बिहार सरकार के मंत्रियों की होगी अग्नि परीक्षा - Lok Sabha Election 2024
ये भी पढ़ेंः'भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं लालू और राहुल', सम्राट चौधरी ने साधा निशाना - SAMRAT CHOUDHARY