रामपुर: समेज में आज 7वें दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है. आज भी सुबह 11 बजे के करीब समेज में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. सुबह से ही क्षेत्र में भारी बारिश हो रही थी. जिस कारण सर्च ऑपरेशन शुरू नहीं हो पा रहा था, लेकिन 11 बजे के करीब मौसम साफ होते ही रेस्क्यू टीम ने मोर्चा संभाल लिया है. समेज में बाढ़ में लापता हुए 36 लोगों में से 3 के शव सुन्नी डैम से बरामद किए गए हैं. इसके अलावा आज सुबह के समय लुहरी में एक और शव बरामद हुआ है, जिसे शिनाख्त के लिए भेज दिया गया है. जबकि 4 अगस्त को रामपुर के डकोलड़ में 2 शव और बरामद हुए थे, लेकिन उनकी भी अभी पहचान नहीं हो पाई है.
रेस्क्यू ऑपरेशन में 10 मशीनें तैनात
वहीं, समेज में सर्च ऑपरेशन में आज करीब 10 मशीनें तैनात की गई हैं. 3 विभिन्न कंपनियों के जवान लापता लोगों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी भी झाकड़ी में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और अधिकारियों से सर्च ऑपरेशन और स्थिति का जायजा ले रहे हैं. गौरतलब है कि 31 जुलाई की रात को समेज में आई बाढ़ में 36 लोग लापता हो गए थे. जिनमें से 3 के शव बरामद कर लिए गए हैं और इनकी शिनाख्त भी कर ली गई है, ये समेज के ही निवासी थी. हालांकि 3 और शव बरामद किए गए हैं, लेकिन अभी उनकी शिनाख्त नहीं हुई है. आपदा के बाद से ही रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.