लखनऊ: संभल में जमा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद विपक्षी दलों का प्रतिनिधिमंडल लगातार वहां के हालात का जायजा लेने के लिए जाने की कोशिश कर रहा है. लेकिन, शासन और प्रशासन किसी को भी संभल जाने नहीं दे रहा है. शनिवार को सपा का प्रतिनिधिमंडल नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय के नेतृत्व में संभल जाने के लिए निकला था. लेकिन, माता प्रसाद समेत सपा के कई बड़े नेताओं को प्रशासन ने हाउस एरेस्ट कर दिया था.
इसी ऐसी कड़ी में सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय सभी सांसदों और विधायकों के साथ संभल जाने की तैयारी में हैं. उनके संभल जाने की घोषणा के बाद पुलिस ने उन्हें नोटिस थमाया है, जिसमें पुलिस ने कहा है कि उनके वहां जाने से शांति व्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है. हालांकि पुलिस की नोटिस पर अजय राय ने कहा कि वह किसी भी हाल में आज संभल जरूर जाएंगे.
अपने ऐलान के अनुसार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दोपहर 12 कार्यालय से बाहर निकले और संभल जाने लगे. लेकिन, पुलिस प्रशासन ने उनको और उनके दल को वहीं पर रोक लिया. कार्यालय से बाहर नहीं निकलने दिया. काफी गहमा-गहमी के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष वहीं धरने पर बैठ गए.
पार्टी कार्यालय पर रात भर डेरा डाले रहे अजय राय: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "पुलिस ने मुझे नोटिस जारी किया है और कहा है कि मेरे दौरे से अव्यवस्था फैलेगी. निश्चित रूप से हम भी अव्यवस्था नहीं बल्कि शांति चाहते हैं. पुलिस और सरकार ने वहां जो अत्याचार और अन्याय किया है, मैं चाहता हूं कि मेरे नेतृत्व को यह पता चले.