ETV Bharat / state

मेरठ में 10 दिन से लापता किशोर का कुएं में मिला शव, तांत्रिक क्रिया के लिए बलि देने का आरोप - MEERUT NEWS

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मामले की जांच में जुटी.

मेरठ में किशोर की हत्या
मेरठ में किशोर की हत्या (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 8, 2025, 10:13 AM IST

Updated : Jan 8, 2025, 12:02 PM IST

मेरठ: जिले के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र के मोदीपुरम में मंगलवार को 8 वर्षीय किशोर का शव कुंए से मिला है, जो 10 दिन पहले अपने घर के बाहर से खेलते समय लापता हो गया था. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि तांत्रिक क्रिया के चलते किशोर की हत्या की गई है. परिजनों की माने तो किशोर की हत्या कर उसका शव कुंए में फेंक दिया गया है. मौके पर मौजूद पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के खुलासे के लिये एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने तीन टीमें भी गठित कर दी है.

मोदीपुरम फेस टू के निवासी आकाश सक्सेना ने बताया कि उनका 8 साल का बेटा लकी कक्षा एक का छात्र था. 28 दिसंबर को लकी घर से बाहर खेलने के लिये निकला था, लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं लोटा. सब जगह तलाश करने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला तो पल्लवपुरम थाने को इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

परिजनों ने लकी के ना मिलने पर एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन टांडा से भी मुलाकात की ओर किसी अनहोनी की भी आशंका जताई थी. उसके बाद एसएसपी मेरठ ने थाना प्रभारी से बातचीत कर जल्द घटना के अनावरण करने के आदेश दिये थे.

वहीं, पल्लवपुरम पुलिस ने मंगलवार मृतक के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर एक कुंए में लकी के शव को बरामद किया. सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का कहना है कि किसी ने लकी की हत्या कर उसके शव को कुंए में फेंक दिया है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि तांत्रिक क्रिया के चलते लकी की बलि दी गई है.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लकी का शव उसके घर के पास ही एक कुंए से बरामद हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में क्राइम: बलरामपुर में बुजुर्ग महिला की हत्या, मेरठ में हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : पीलीभीत में महिला कांस्टेबल के बेटे ने की आत्महत्या; फोन पर किसी से बात करते-करते दे दी जान

मेरठ: जिले के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र के मोदीपुरम में मंगलवार को 8 वर्षीय किशोर का शव कुंए से मिला है, जो 10 दिन पहले अपने घर के बाहर से खेलते समय लापता हो गया था. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि तांत्रिक क्रिया के चलते किशोर की हत्या की गई है. परिजनों की माने तो किशोर की हत्या कर उसका शव कुंए में फेंक दिया गया है. मौके पर मौजूद पुलिस ने शव को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हत्या के खुलासे के लिये एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने तीन टीमें भी गठित कर दी है.

मोदीपुरम फेस टू के निवासी आकाश सक्सेना ने बताया कि उनका 8 साल का बेटा लकी कक्षा एक का छात्र था. 28 दिसंबर को लकी घर से बाहर खेलने के लिये निकला था, लेकिन उसके बाद वह घर वापस नहीं लोटा. सब जगह तलाश करने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला तो पल्लवपुरम थाने को इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

परिजनों ने लकी के ना मिलने पर एसएसपी मेरठ डॉ. विपिन टांडा से भी मुलाकात की ओर किसी अनहोनी की भी आशंका जताई थी. उसके बाद एसएसपी मेरठ ने थाना प्रभारी से बातचीत कर जल्द घटना के अनावरण करने के आदेश दिये थे.

वहीं, पल्लवपुरम पुलिस ने मंगलवार मृतक के घर से महज 500 मीटर की दूरी पर एक कुंए में लकी के शव को बरामद किया. सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का कहना है कि किसी ने लकी की हत्या कर उसके शव को कुंए में फेंक दिया है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि तांत्रिक क्रिया के चलते लकी की बलि दी गई है.

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि लकी का शव उसके घर के पास ही एक कुंए से बरामद हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी में क्राइम: बलरामपुर में बुजुर्ग महिला की हत्या, मेरठ में हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : पीलीभीत में महिला कांस्टेबल के बेटे ने की आत्महत्या; फोन पर किसी से बात करते-करते दे दी जान

Last Updated : Jan 8, 2025, 12:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.