संभल: यूपी के संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. उनके खिलाफ सरकारी अमले का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है. बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज होने के बाद अब बिजली विभाग ने उनके खिलाफ एक और बड़ा एक्शन लिया है. बिजली विभाग ने सपा सांसद पर एक करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.
सपा सांसद के खिलाफ पहले 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के मामले में उकसाने के आरोप में सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था. उसके बाद बिजली विभाग ने पुलिस फोर्स के साथ सपा सांसद के घर जाकर उनके दोनों पुराने मीटर को उतारकर नए स्मार्ट मीटर लगाए. पुराने दोनों मीटर को सील करते हुए जांच के लिए लैब भेजा गया.
इस मामले में अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि सपा सांसद के पुराने मीटर की एमआरआई रिपोर्ट में मीटर बायपास करके बिजली चोरी की गई, जिसे लेकर गुरुवार को बिजली विभाग की टीम पुलिस फोर्स के साथ दोबारा सपा सांसद के घर पर पहुंची और यहां उनके दोनों स्मार्ट मीटर की रीडिंग लेने के बाद उनके घर में लगे बिजली उपकरणों को चेक किया गया.
पाया गया कि सपा सांसद के घर पर दो-दो किलोवाट के दो बिजली कनेक्शन हैं. लेकिन, सपा सांसद के घर पर 16 किलोवाट से अधिक बिजली खपत हो रही है, जिस पर बिजली विभाग ने बिजली चोरी के आरोप में सपा सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. हालांकि, अब सपा सांसद की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं. क्योंकि बिजली चोरी के आरोप में मुकदमा दर्ज होने के बाद अब उन पर एक करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
ये भी पढ़ेंःसाध्वी गीता प्रधान बोलीं; संभल सपा सांसद बर्क बिजली चोर, देश की जनता से मांगे माफी