संभल :यूपी के संभल जिले में मानवता को मां की ममला को शर्मसार करने वाली घटना देखने को मिली है. यहां एक नवजात बच्ची कूड़े के ढेर में दबी मिली है. नवजात के रोने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद महिलाओं ने उसे कूड़े के ढेर से निकाला और पुलिस की मदद से जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया. फिलहाल बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है. वहीं नवजात बच्ची का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जाको राखे साइयां मार सके ना कोय वाली कहावत फिर सही साबित हुई. संभल जिले के नखासा थाना इलाके के गांव मन्नी खेड़ा में कूड़े के ढेर में दबी हुई एक नवजात बच्ची मिली है. बच्ची के रोने की आवाज सुनकर आसपास मौजूद महिलाएं और पुरुष मौके पर पहुंचे और मासूम को बाहर निकाला. मिट्टी और कूड़े से सनी बच्ची की सांसें चलती देख महिलाओं ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने बच्ची को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया. जहां इमरजेंसी में तैनात महिला चिकित्सक दीप शिखा की निगरानी में इलाज शुरू किया गया. फिलहाल बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है.
यह भी पढ़ें : कासगंज में कूड़े के ढेर में मिला नवजात, चार बेटियों के पिता ने अपनाया