बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में रेलवे का एक्शन, 2 लाख से अधिक लोगों पर शिकंजा, भूलकर भी न करें ये गलती नहीं तो.. - Indian Railway - INDIAN RAILWAY

Samastipur Railway Division: रेल में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना है. रेलवे विभाग ने यात्रा के दौरान गलती करने वाले यात्रियों पर सख्ती से कार्रवाई कर रही है. करीब 2 लाख से अधिक लोगों पर कार्रवाई की गयी है. ऐसे में ट्रेन में सफर करने के दौरान यात्रियों को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए. पढ़ें पूरी खबर.

समस्तीपुर रेलवे डिवीजन का एक्शन
समस्तीपुर रेलवे डिवीजन का एक्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 28, 2024, 10:27 AM IST

Updated : Jun 28, 2024, 11:46 AM IST

समस्तीपुरः ट्रेन में सफर के दौरान कई बातों का ख्याल रखना पड़ता है. अगर ऐसा नहीं किया जाए तो पता नहीं कितना जुर्माना देना पड़ा. जुर्माना से रेलवे को जरूर फायदा होता है लेकिन खुद का नुकसान हो जाता है. ऐसे मेंट्रेन में सफर करने के दौरान विशेष बात का ध्यान रखने की जरूरत है.

समस्तीपुर डिवीजन ने 16 करोड़ जुर्माना वसूलेः वर्तमान वित्तीय वर्ष की शुरुआती कुछ महीनों के अंदर ही समस्तीपुर रेल डिवीजन ने टिकट जांच अभियान चलाया है. समस्तीपुर डिवीजन के जारी आंकड़ों के अनुसार इस वित्तीय वर्ष के महज तीन महीने में ही प्राप्त राजस्व का आंकड़ा हुआ करीब 16 करोड़ रुपए हो गया है.

समस्तीपुर स्टेशन के प्लेटफार्म पर मौजूद टीटी (ETV Bharat)

बिना टिकट यत्रा पर कार्रवाईः पूर्व मध्य रेलवे में समस्तीपुर रेल डिवीजन कई मामलो में अव्वल रहा है. इस डिवीजन के विभिन्न रेल रूटों में बेटिकट व बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले रेल यात्रियो पर भी डिवीजन सख्त दिख रहा. दरअसल, डिवीजन प्रशासन के जारी आंकड़ों को देखे तो वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024 -25 के शुरुआती तीन महीनों के अंदर ही इस डिवीजन ने कुल 2.09 लाख रेल यात्रियों से करीब साढ़े पंद्रह करोड़ रुपए जुर्माना वसूला है.

ट्रेन में टिकट की जांच करते टीटी (ETV Bharat)

विशेष टीम का गठनः समस्तीपुर डिवीजन के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी आंकड़ों पर गौर करें तो इस डिवीजन के लगभग सभी रेलखंड पर इस अभियान के तहत विशेष टीम का गठन किया गया है. साथ ही इस जांच में बेटिकट यात्रियों के साथ ही बड़ी संख्या में यैसे यात्रियों पर भी कार्यवाही की गई है जो उचित प्राधिकार के ट्रेनों में यात्रा करते पकड़े गए.

सतर्क रहने की जरूरत: गौरतलब है कि डिवीजन ने अभी वित्तीय वर्ष 2024-25 में हुई टिकट जांच अभियान को लेकर 25 जून तक के आंकड़े जारी किए हैं. वैसे इस दिविजन के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव की मानें तो आगे भी इस डिवीजन में यह अभियान जारी रहेगा. ऐसे में रेल यात्रियों को सतर्क रहने की जरूरत है.

क्या करें क्या नहीं करें? (ETV Bharat)

क्या करें क्या नहीं करें? बता दें कि यात्रा के दौरान जुर्माना से बचने के लिए सावधानी जरूरी है. बिना टिकट लिए एसी में सफर नहीं करना चाहिए. हालांकि ​बिना टिकट के यात्रा करना ही अपराध है. आधी टिकट पर यात्रा करने पर जुर्माना लगता है. ट्रेन में स्मोकिंग और बिना कारण चेन पुलिंग करने पर जुर्माना के साथ जेल भी जाना पड़ता है.

यह भी पढ़ेंः'बोगी में बैठे लोगों को लिया कब्जे में, फिर माथा में सटाकर मार दी गोली', इस तरह ट्रेन में दिया मर्डर को अंजाम - Murder In Masaurhi

Last Updated : Jun 28, 2024, 11:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details