उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में 'बटेंगे तो कटेंगे' होर्डिंग फाड़ने वाला सपा नेता गिरफ्तार, कार के नंबर पुलिस ने किया ट्रेस

आगरा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपी को दबोचा, भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने विरोध जताते हुए दर्ज कराया था मुकदमा

Etv Bharat
आगरा पुलिस ने सपा नेता को किया गिरफ्तार. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 4 hours ago

आगरा: ताजनगरी की एक जनसभा में सीएम योगी ने 'बटेंगे तो कटेंगे' नारा दिया था. सीएम योगी के इस नारे को आरएसएस नेताओं ने बयान देकर बल दिया है. जिससे भाजपाई अब पोस्टर और होर्डिंग पर स्लोगन के रूप में लिखवा रहे हैं. आगरा में एक भाजपा नेता ने दीपावली की शुभकामना के साथ होर्डिंग पर 'बटेंगे तो कटेंगे' स्लोगन लिखवा कर होर्डिंग लगाया गया था, जिसे सपा नेता ने फाड़ दिया था. भाजपा नेता की तहरीर पर केस दर्ज करते हुए पुलिस ने सपा नेता को गिरफ्तार कर लिया है.

फतेहाबाद रोड पर लगी थी होर्डिंगःबता दें कि ताजगंज थाना क्षेत्र में फतेहाबाद रोड पर बसई चौकी क्षेत्र में हरे कृष्णा रिजोर्ट के सामने एक होर्डिंग लगाया था, जो चर्चा का विषय बन गया. होर्डिंग पर 'बटेंगे तो कटेंगे' स्लोगन के साथ दीपावली की शुभकामनाएं लिखी हुईं थी. आगरा में चर्चा हुई तो भाजपा नेताओं ने इसे खूब प्रचारित किया. लेकिन मंगलवार की रात हार्डिंग किसी ने फाड़ दिया. जिसकी जानकारी भाजपा नेताओं को बुधवार सुबह हुई तो आक्रोश जताया. इसके बाद भाजपा नेता जितेश स्वरूप ने ताजगंज थाना में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी. ताजगंज थाना पुलिस ने संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

पार्टी से लौटते समय फाड़ा था होर्डिंगःथाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात में एक कार सवार आया था, जो सीसीटीवी में होर्डिंग फाड़ते नजर आया रहा था. सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग से कार का नंबर मिल गया. जिसके आधार पर पुलिस छानबीन करके आरोपी तक पहुंची. पुलिस ने बुधवार रात को सैंया थाना क्षेत्र के गांव पुरा महाराज सिंह निवासी पंकज कसाना को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि पंकज कसाना सपा छात्र सभा का जिलाध्यक्ष है. पंकज मंगलवार की रात एक पार्टी से लौट रहा था. तभी रास्ते में होर्डिंग पर मुख्यमंत्री योगी के फोटो के साथ ही 'बटेंगे तो कटेंगे' स्लोगन लिखा था तो उसे फाड़ दिया. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें-'बटेंगे तो कटेंगे' नारे के जवाब में स्वामी प्रसाद मौर्य ने फिर दोहराया,'85 हमारा है, 15 में भी बंटवारा है'

ABOUT THE AUTHOR

...view details