लखनऊ: महाकुंभ में लगी सपा संस्थापक मुलायस सिंह यादव की प्रतिमा को लेकर अब एक नया बवाल खड़ा हो गया है. दरअसल, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के एक X हैंडल से एक पोस्ट किया गया कि, जो भी कुंभ मेला आ रहे हैं, वो देश के PDA के भगवान के दर्शन जरूर करें. इसके साथ उन्होंने मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा की फोटो भी पोस्ट की है.
अखिलेश यादव के इस पोस्ट पर अयोध्या के हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने अभद्र टिप्पणी करके बवाल खड़ा कर दिया है. उनकी इस टिप्पणी पर सपाई भड़क गए हैं और विरोध प्रदर्शन पर उतर आए हैं. प्रदेश के कई जिलों में सपाइयों ने प्रदर्शन किया है. इसके साथ ही अयोध्या में सपा के महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने सीओ सिटी को तहरीर देकर महंत राजू दास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही है.
वहीं, यूपी की मछलीशहर लोकसभा सीट से सपा सांसद प्रिया सरोज ने भी सोशल मीडिया साइट पर महंत राजू दास की टिप्पणी पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने X पर लिखा है- ये बाबा हैं? इतनी घटिया भाषा का प्रयोग करने वाला बाबा हो सकता है? अभी तक ये जेल क्यों नहीं गया? इस व्यक्ति के ऊपर श्रद्धेय नेता जी के ऊपर गलत टिप्पणी करने के लिए जल्द से जल्द करवाई होनी चाहिए.
सोनभद्र में सपाई महंत राजू दास की टिप्पणी को लेकर सड़क पर उतर आए हैं. सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और महंत राजू दास के पोस्टर को जूते-चप्पलों से पीटा. फिर पोस्टर को आग के हवाले कर दिया. सपाइयों ने शासन प्रशासन से महंत राजू दास के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
सपा नेता तेज नारायण पांडेय पवन का कहना है कि महंत राजू दास गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, इन्हें इलाज की जरूरत है. सपा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि राजू दास द्वारा इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी समाजवादी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कहा कि राजू दास समय-समय पर अपनी फेसबुक पोस्ट से आपसी भाईचारा खराब करने की कोशिश करते रहते हैं. अधिवक्ता शावेज जाफरी ने कहा कि अगर एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो न्यायालय का सहारा लिया जाएगा.
वहीं इस बीच राजू दास ने अपने बयान को वापस लेने से साफ इनकार करके मामले को और तूल दे दिया है. उनका कहना है कि सनातन धर्म के महा आयोजन में ऐसे वेधार्मियों की प्रतिमा लगाना सही नहीं है. जिन्होंने निहत्थे राम भक्तों पर गोलियां चलवाईं, भगवान राम को लेकर टिप्पणी की और अब उनकी प्रतिमा कुंभ में पूजन पूजित हो.
गोरखपुर में सपाइयों ने FIR के लिए SSP को सौंपा पत्र:अयोध्या हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास के खिलाफ गोरखपुर के समाजवादी पार्टी के नेताओं ने FIR दर्ज करने की मांग की है. बुधवार को एसएसपी से मुलाकात कर समाजवादी पार्टी के नेताओं के एक दल ने इसके लिए उन्हें एक लिखित पत्रक सौंपा और कहा कि, कुंभ मेला परिसर में स्थापित समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के खिलाफ राजू दास ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अभद्र टिप्पणी की है, जो समाज में विद्वेष फैलाने जैसा है. भाईचारे को समाप्त करने का उनका प्रयास है.
उन्होंने जो अभद्र भाषा का प्रयोग किया है वह बर्दाश्त के लायक नहीं है. क्योंकि, मुलायम सिंह यादव सपा कार्यकर्ता के आराध्य हैं. उनके रोल मॉडल हैं. कुंभ मेला में उनकी प्रतिमा जो स्थापित की गई है वह इसलिए है कि जो भी समाजवादी पार्टी का नेता कार्यकर्ता वहां पहुंचे, वह अपने इस नेता से भी प्रेरणा ले, देश और समाज के हित में कुछ काम करने की सोचे. लेकिन, राजू दास ने उनकी प्रतिमा को लेकर जो अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए टिप्पणी की है वह बर्दाश्त करने योग्य नहीं है.
लखनऊ में महंत राजू दास का पुतला फूंका: लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महंत राजूदास का पुतला फूंका. साथी ही महंत राजूदस के खिलाफ प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा गया है. बता दें कि पूरे प्रदेश में कई जनपदों में महंत राजू दस के बयान पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं. समाजवादी पार्टी के कई सीनियर लीडरों ने भी इस अमर्यादित बयान को लेकर राजूदास की निंदा की है. राजू दास पहले भी कई बार विवादित बयान देते रहे हैं, जिसके चलते उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है.
ये भी पढ़ें:हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास बोले, 3 नहीं 30 हजार मंदिर डंके की चोट पर लेंगे; जानिए अखिलेश को क्यों किया दंडवत प्रणाम