लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा में वरिष्ठ पार्टी नेता माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष की कमान सौंपी है. अखिलेश ने ऐसा करके सवर्ण वोटरों खासकर ब्राह्मण मतदाताओं को साधने का प्रयास किया है. पहले से ही पीडीए बनाकर पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यकों को साथ लेकर चलने वाले अखिलेश यादव पर अगड़ों को छोड़ने का आरोप लग रहा था.
माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाकर उन्होंने सवर्ण को भी साथ लेने का प्रयास किया है, लेकिन अखिलेश के इस कदम से बसपा मुखिया मायावती खफा हो गई हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर सपा मुखिया पर निशाना साधा है.
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पोस्ट किया कि सपा मुखिया ने लोकसभा आम चुनाव में खासकर संविधान बचाने की आड़ में यहां पीडीए को गुमराह करके उनका वोट तो जरूर ले लिया लेकिन, यूपी विधानसभा में प्रतिपक्ष का नेता बनाने में जो उनकी उपेक्षा की गई यह भी सोचने की बात है, जबकि समाजवादी पार्टी में एक जाति विशेष को छोड़कर बाकी पीडीए के लिए कोई जगह नहीं है.