छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया की स्वास्थ्य कर्मी रत्ना सिंह बनी सुपर वुमन, जान जोखिम में डालकर निभा रहीं फर्ज - korea health worker - KOREA HEALTH WORKER

कोरिया की स्वास्थ्य कर्मी रत्ना सिंह की एक तस्वीर सामने आई है. तस्वीर में स्वास्थ्य कर्मी बरसाती नाले से पार होकर गांव में बच्चों को वैक्सीन देने जा रही हैं. बारिश के दिनों में ये बरसाती नाले इंसान को भी बहा ले जाते हैं. खुद की जान खतरे में डालकर लोगों की सेवा करने वाली रत्ना की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

Salute to Korea health worker Ratna Singh
कोरिया की सुपव वुमन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 25, 2024, 9:36 PM IST

कोरिया: कोरिया जिले को पिछड़े इलाकों में गिना जाता है. जंगल और कोयला क्षेत्र होने के चलते यहां बच्चे कई गंभीर बीमारियों का शिकार हो जाते हैं. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का भी सालों से बुरा हाल रहा है. जंगल और पहाड़ी इलाका होने के चलते स्वास्थ्य सेवाओं का समय पर मुहैया कराना बड़ी चुनौती होती है. लेकिन इन चुनौतियों से पार पाकर भी स्वास्थ्य कर्मचारी लोगों की सेवा में तत्पर हैं. जिले में इन दिनों टीकाकरण अभियान चल रहा है. इलाके में घर घर जाकर टीकाकरण किया जा रहा है.

रत्ना सिंह के जज्बे को करिए सलाम:स्वास्थ्य कर्मचारी रत्ना सिंह बच्चों को टीका देने के लिए गांव गांव पहुंच रही हैं. रास्ता खराब और बरसाती नाले में पानी होने के बावजूद वो गांव तक पहुंच रही है. गांव के लोग भी रत्ना सिंह के काम को देखकर अब उसे सुपर वुमन कह रहे हैं. रत्ना न सिर्फ बच्चों का टीकाकरण कर रही हैं बल्कि परिवार वालों को टीके के फायदे भी गिना रही हैं.

मंगलवार और शनिवार को पड़ते हैं टीके: जिले के ग्रामीण इलाकों में बच्चों को टीका देने की जिम्मेदारी महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों को मिली है. स्वास्थ्य कर्मचारी रत्ना सिंह को कांसाबहरा गांव में टीका देने की जवाबदेही मिली है. रत्ना रोज बरसाती नाले को पार कर गांव में पहुंचती है. नाले में पानी को नापने और खतरे को भांपने के लिए वो हाथों में डंडा साथ रखती है. डंडे की मदद से वो पानी की गहराई नापती हैं. स्वास्थ्य कर्मी रत्ना सिंह उप स्वास्थ्य केंद्र बारी में पदस्थ हैं.

VIDEO: हेल्थ वर्कर के इस सवाल से 'परेशान' हो गए राहुल और सिंहदेव
सावन सोमवार से शुरु हो रहा विधानसभा का मॉनसून सत्र, लॉ एंड ऑर्डर, हेल्थ और किसान सुसाइड पर होगा हंगामा - Monsoon session from 22 July
क्या हैं चाय पीने के फायदे और नुकसान? आज ही कर लें याद - Advantages Of Tea

ABOUT THE AUTHOR

...view details