कवर्धा: कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड के तीन बैगा परिवारों को 26 जनवरी, 2025 को दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से विशेष निमंत्रण मिला है. कदवानी ग्राम पंचायत के अंतर्गत पटापरी गांव की जगतिन बाई बैगा और उनके पति फूल सिंह बैगा सहित तीन परिवारों को प्रतिष्ठित निमंत्रण के लिए चुना गया है.
पंडरिया के बैगा परिवारों का दिल्ली दौरा: बैगा परिवार गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने के साथ ही राष्ट्रपति से मिलेंगे. उनके साथ भोजन करेंगे और प्रधानमंत्री आवास, संसद भवन और राष्ट्रपति भवन का दौरा करेंगे. इस आमंत्रण से न केवल बैगा परिवार उत्साहित है बल्कि पूरा जिला भी गौरवान्वित हुआ है.
बैगा जनजाति की सदस्य जगतिन बाई ने राष्ट्रपति के आमंत्रण पर कहा. "मैं दिल्ली जाकर राष्ट्रपति को सम्मान के तौर पर बिरों माला भेंट करूंगी, क्योंकि सरकार की योजनाओं ने हमारे जीवन स्तर को बेहतर बनाया है. बिजली के साथ, अब हमारे पास पंखे हैं. हमें गर्मी का एहसास नहीं होता, और बच्चे खुश हैं. हम बहुत खुश हैं. पहले हम अंधेरे में रहते थे और हमेशा कीड़ों का डर रहता था. लेकिन अब गांव में काफी बदलाव आ गया है."
जगतिन बाई के पति फूल सिंह ने कहा, "राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने हमें आमंत्रित किया है. हम बहुत खुश हैं." उन्होंने कहा कि पहले उन्हें दीए की रोशनी में ही रहना और खाना बनाना पड़ता था. लेकिन अब सरकार की योजना की बदौलत पूरा गांव 24 घंटे सौर ऊर्जा से रोशन रहता है. अक्टूबर 2024 में कलेक्टर गोपाल वर्मा ने पटापरी गांव में जन चौपाल लगाई और क्रेडा विभाग को सौर ऊर्जा प्रणाली लागू करने का निर्देश दिया. जिसके बाद हर घर में 300 वॉट की सोलर होम लाइटिंग प्रणाली लगाई गई.
पहली बार ट्रेन के सफर को लेकर उत्साह: बता दें कि बैगा परिवार पहली बार ट्रेन का सफर कर रहा है. बैगा परिवारों के मुताबिक उन्होंने पहले कभी भी ट्रेन की यात्रा नहीं की. इस वजह से बैगा परिवार अपनी दिल्ली यात्रा को लेकर काफी उत्साहित है.
एजेंसी इनपुट के साथ