अलीगढ़ :जिले के गंगीरी इलाके में शराब पीने से रोकने पर दो भाइयों ने मिलकर एक साधु को बेरहमी से पीटा. दोनों नशे की हालत में थे. घटना शुक्रवार रात की है. युवकों ने साधु पर लात-घूंसे तो बरसाए साथ ही पैर पकड़कर घसीटा भी. घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. पीड़ित साधु की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना गंगीरी क्षेत्र में थाने से महज 400 मीटर की दूरी पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर हुई. पीड़ित साधु गजराज सिंह की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक वह शुक्रवार की रात एक पेट्रोल पंप पर खड़े थे. इतने में एक युवक ने तेजी से पीछे से आकर हमला कर उन्हें गिरा दिया. इसके बाद पैर से सीने पर लात मारी. इसके बाद कई थप्पड़ जड़े. फिर पैर पकड़कर घसीटा. कुछ देर बाद हाथ में डंडे लेकर पहुंचे दूसरे युवक ने भी बदसलूकी की.