मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झोपड़ी वाले विधायक के बिगड़े बोल, जिला कलेक्टर को लेकर भरे मंच से कह दी ये बात - MLA KAMLESHWAR DODIYAR CONTROVERSY

सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने जिला कलेक्टर के लिए किया अभद्र भाषा का इस्तेमाल, कहा- बाप का राज है?

MLa KAMLESHWAR DODIYAR CONTROVERSY
झोपड़ी वाले विधायक के बिगड़े बोल (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 9:01 AM IST

Updated : Dec 10, 2024, 9:29 AM IST

रतलाम:झोपड़ी वाले विधायक के नाम से मशहूर सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार अपनी विवादित टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में हैं. कुछ दिनों पहले जिला अस्पताल में डॉक्टर से विवाद मामला अभी थमा ही नहीं था कि भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक नए विवाद में पड़ गए हैं. विधायक कमलेश्वर डोडियार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें वह रतलाम कलेक्टर के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में कमलेश्वर डोडियार में कलेक्टर के जाति प्रमाण पत्र तक को लेकर भी सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं.

राजस्थान में कलेक्टर पर अभद्र टिप्पणी

झोपड़ी वाले विधायक का ये वीडियो राजस्थान के बांसवाड़ा में आयोजित चिंतन शिविर का बताया जा रहा है. जहां कमलेश्वर डोडियार डॉक्टर विवाद के संबंध में 11 दिसंबर को होने वाले प्रदर्शन को लेकर चर्चा कर रहे थे. दरअसल बीते दिनों रतलाम कलेक्टर द्वारा कलेक्टर परिसर में किसी प्रकार के धरने और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के आदेश जारी किए गए थे. इस पर भारतीय आदिवासी पार्टी के विधायक कमलेश्वर डोडियार ने टिप्पणी की है.

जिला कलेक्टर को लेकर भरे मंच से कह दी ये बात (Etv Bharat)

कमलेश्वर डोडियार ने भाषण में कही ये बातें

कमलेश्वर डोडियार के भाषण के वायरल हुए वीडियो में वह कहते हुए नजर आ रहे हैं, '' हमारे पास जानकारी है कि कलेक्टर का जाति प्रमाण पत्र फर्जी है.'' वहीं, कलेक्टर परिसर में धरना देने और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के इस्तेमाल पर रोक लगाने के आदेश पर कमलेश्वर डोडियार ने कहा, '' तेरे बाप का राज है कि कोई भी ऑर्डर निकाल लेगा. जिला तेरे इशारे पर नहीं चलेगा, कानून के हिसाब से चलेगा.'' वीडियो वायरल होने के बाद विधायक कमलेश्वर डोडियार ने प्रेस नोट जारी कर 11 तारीख को शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने की बात कही है.


शहर एसडीएम अनिल भाना ने बताया, '' कलेक्टर महोदय के निर्देश अनुसार कलेक्ट्रेट परिसर में कोई भी पीड़ित, आवेदक, जनप्रतिनिधि और आमजन आकर अपना आवेदन और ज्ञापन दे सकते हैं. इस पर किसी प्रकार की कोई रोक नहीं है. केवल ध्वनि विस्तारक यंत्रों के इस्तेमाल एवं कलेक्ट्रेट परिसर में ही धरना देने को लेकर आदेश जारी किए गए हैं.''

Last Updated : Dec 10, 2024, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details