बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में सैफ जवान की दम घुटने से मौत, हीट वेव से जान जाने की आशंका - Heat Wave In Jamui

Jawan Died in Jamui: जमुई में एक सैफ जवान की दम घुटने से मौत हो गई. लोगों का कहना है कि हीटवेव के कारण उसकी मौत हुई है. फिलहाल जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है. बताया जा रहा कि डयूटी से लौटने के बाद जवान की तबीयत खराब हुई थी.

Jawan Died in Jamui
जमुई में सैफ जवान की दम घुटने से मौत (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 19, 2024, 3:46 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां दम घुटने से एक सैफ जवान की मौत हो गई. बताया जा रहा कि जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत महेश्वरी कैंप में सैफ बल के रूप में कार्यरत 51 वर्षीय जवान अजय कुमार साह की देर रात अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिन्हें इलाज के लिए सोनो अस्पताल पहुंचाया गया. जहां जवान की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजन को घटना की सूचना दी गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

छपरा के रहने वाले थे अजय:मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सैफ जवान अजय कुमार साह छपरा के मूल निवासी थे, जो वर्तमान में पटना के दानापुर स्थित न्यू ताराचक में रह रहे थे. उनकी डयूटी जमुई जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत महेश्वरी कैंप में सैफ बल के रूप में लगी हुई थी.

पत्नी से सुबह हुई थी बात: घटना को लेकर मृतक सैफ जवान अजय कुमार साह की पत्नी ने बताया कि कल उनकी पति से बात हुई थी. हाल समाचार लेने के बाद बोल रहे थे कि कुछ परेशानी लग रही है. लगता है वीपी लो हो गया है. इस पर पत्नी ने उन्हें सलाह दी कि वीपी का दवाई ले लीजिए. जिसके बाद उन्होंने ठीक है बोल कर फोन रख दिया.

फोन रिसीव नहीं हुआ: वहीं, फिर दिनभर दोनों की कोई बातचीत नहीं हो पाई. रात को जब पत्नी ने वापस से फोन लगाया तो पति से बात नहीं हो पाई. पत्नी रात 10 बजे तक फोन करती रही लेकिन जवान का फोन रिसिव नहीं हुआ. बाद में लगभग 11 बजे उन्हें फोन आया कि उनके पति की डेथ हो गई है. जिसके बाद सभी लोग ट्रेन से पहुंचे.

ड्यूटी से लौटने बाद तबीयत बिगड़ी:जानकारी ये भी मिल रही है कि ड्यूटी से लौटने के बाद जवान की तबीयत बिगड़ गई थी. मौत का कारण स्पष्ट नह़ीं हो पाया है. पोस्टमार्टम और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा. बता दें कि जिले भर में हीट वेव से लगभग आधा दर्जन मौतें हो चुकी है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग को अभी तक आंकड़ा नहीं मिल रहा है. जमुई सदर अस्पताल के डीएस डॉ नौसाद से फोन पर बात करने पर उन्होंने बताया कि इस तरह की मौत का पोस्टमार्टम नहीं आ रहा है. कुछ पहुंच भी रहे हैं तो पोस्टमार्टम के पहले ही चले जा रहे हैं.

इसे भी पढ़े- पटना-गया रेल खंड पर चलती ट्रेन में लू लगने से शख्स की मौत, तारेगना रेलवे स्टेशन पर शव को उतारा - Heatstroke In Bihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details