सहरसाः बिहार के सहरसा में पुलिस ने ब्रांडेड डिब्बे में भरी विदेशी शराब जब्त की है. इसके अलावा एक ब्रांडेड शराब की कई खाली बोतलें भी जब्त की हैं. ये बरामदगी सदर थाना इलाके से की गयी. इस दौरान शराब तस्कर फरार होने में कामयाब रहा. इसके अलावा पुलिस ने 100 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया.
80 लीटर शराब जब्तःइस मामले की जानकारी देते हुए अंचल पुलिस निरीक्षक सह प्रभारी थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि रविवार की सुबह सदर थाना पुलिस ने पॉलिटेक्निक बायपास के पास ब्रांडेड पेंट के 4 डिब्बों में भरी 80 लीटर शराब जब्त की. हालांकि शराब तस्कर पुलिस को देखकर फरार हो गया.
'पुलिस को सूचना मिली थी कि पॉलिटेक्निक बायपास सड़क किनारे एक व्यक्ति शराब के साथ खड़ा है. जो किसी ऑटो का इंतजार कर रहा था. पुलिस ने छापेमारी की तो शराब तस्कर शराब छोड़कर फरार हो गया. इसके अलावा ब्रांडेड शराब की नकली बोतलें भी जब्त कीं."-अभिषेक रंजन, प्रभारी थानाध्यक्ष, सहरसा सदर
कोडीन युक्त 100 बोतल कफ सिरप जब्तः इधर सदर थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान मत्स्यगंधा बसहा मोड़ के पास सौ बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया.बताया जाता है कि सदर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर खुशबु कुमारी रात्रि गश्ती कर रही थीं. इस दौरान बाइक तेज गति से आ रही थी. पुलिस को देखकर बाइक पर सवार दो लोग बाइक और बैग छोड़कर भागने लगे.