सहरसाःकहा जाता है न कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो कानून के लंबे हाथों से बच नहीं सकता.बिहार के सहरसा जिले से आया एक केस इसकी बड़ी बानगी है. दरअसल सहरसा के विशेष निगरानी कोर्ट ने 34 साल बाद 20 रुपये की रिश्वत लेने के आरोपी एक हवलदार की गिरफ्तारी का आदेश जारी किया है.
सब्जी बेचनेवाली महिला से ली थी घूसः आरोप के मुताबिक हवलदार सुरेश प्रसाद ने 6 मई 1990 को सब्जी बेचनेवाली एक महिला से सहरसा रेलवे प्लेटफॉर्म पर 20 रुपये की रिश्वत ली थी. तब तत्कालीन सहरसा रेल थानाध्यक्ष ने पुलिस टीम के साथ 6 मई 1990 को सीता देवी से वर्दी में ड्यूटी के समय 20 रुपये की रिश्वत लेते हुए आरोपी हवलदार को गिरफ्तार किया था.
जमानत मिलने के बाद नहीं आया कोर्टःबताया जा रहा है कि उस समय गिरफ्तार हवलदार ने चालाकी से अपना पता सहरसा के महेशखूंट लिखवाया था. जबकि वह तत्कालीन मुंगेर और अब लखीसराय जिले के बड़हिया स्थित बिजॉय गांव में रहता है. मामले में जमानत मिलने के बाद सुरेश सिंह कभी कोर्ट नहीं आया. वो पूरी तरह बेफिक्र था कि उसने गलत पता लिखवाया है तो उसे कोई ढूंढ नहीं पाएगा.
1999 में जारी हुआ था गिरफ्तारी वारंटः तारीख दर तारीख पेशी में नहीं आने पर कोर्ट ने 1999 में उसका बेल बांड कैंसिल कर गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. कुर्की आदेश भी जारी हुआ लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया. कोई भी आदेश तामील नहीं हो पा रहा था. ऐसे में सर्विस बुक की जांच के दौरान यह बात पकड़ में आई कि हवलदार ने फर्जी पता लिखवाया था.