बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सहरसा में मां-बेटी हत्याकांड का खुलासाः महिला के दूसरे अफेयर से नाराज प्रेमी ने भाई के साथ मिलकर की थी हत्या - Saharsa Double murder case - SAHARSA DOUBLE MURDER CASE

murder accused arrest सहरसा में रविवार तड़के मां-बेटी की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. सदर थाना क्षेत्र में हुई दोहरे हत्याकांड की घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस ने इस मामले का 6 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया. कथित प्रेम प्रसंग में मां-बेटी की हत्या हुई थी. पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पढ़ें, विस्तार से.

पुलिस हिरासत में अभियुक्त.
पुलिस हिरासत में अभियुक्त. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 18, 2024, 10:56 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा सदर थाना क्षेत्र में रविवार को हुई मां-बेटी दोहरे हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया. प्रेम प्रसंग में वारदात को अंजाम दिया गया था. पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि महिला का किसी दूसरे से अफेयर चल रहा था, इस कारण उसके प्रेमी ने मर्डर कर दिया. एसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर सदर एसडीपीओ और साइबर डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी टीम गठित की गई थी. हर एक एंगल से जांच करने के बाद आरोपी को पकड़ा गया.

कॉल डिटेल से मिला सुराग: आज सुबह दोहरे हत्याकांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. डॉग स्क्वायड टीम और एफएसएल की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल के पास से एक चाकू और खून लगा गमछा बरामद किया. जांच के क्रम में पता चला कि मृतका के मोबाइल से रात करीब 12:45 बजे एक अज्ञात नंबर पर व्हाट्सएप कॉल आया था. सुबह करीब 3 बजे के आसपास उसी मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल आया था.

महिला का किसी और अफेयर: उक्त नंबर के बारे में पता करने पर यह कृष्णा कुमार नामक व्यक्ति का है. उसके बाद उसे संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक कृष्णा कुमार से पूछताछ की गई, तो घटना के कारण के संबंध में बताया कि महिला से उसका प्रेम प्रसंग था. इधर कुछ दिनों से उसके व्यवहार में बदलाव आ गया था. उसने आशंका जतायी कि महिला का किसी और से अफेयर हो गया था. प्रेम में धोखा मिलने को लेकर कृष्णा कुमार अपने चचेरे भाई राहुल के साथ मिलकर सबक सिखाने की साजिश की.

धोखे से बुलाकर की हत्याः शनिवार की रात में महिला से बात कर कृष्णा कुमार ने उसको मिलने के लिए तैयार किया. मिस कॉल के माध्यम से दोनों मिलने के लिए अपने-अपने घर से निकले और स्कूल पहुंचे. महिला अपनी बेटी को भी साथ लेकर आई थी. कृष्णा और महिला दोनों स्कूल के कमरे में बातचीत कर रहे थे. बेटी कमरे के बाहर खड़ी थी. उसी दौरान दोनों में बहस होने लगी. कृष्णा और राहुल ने उसके साथ मारपीट की. कृष्णा ने गला दबाकर व चाकू से हत्या कर दी. बेटी ने मां को बचाने की कोशिश तो उसकी भी हत्या कर दी.

"कृष्णा कुमार ने गला दबाकर व चाकू से महिला की हत्या कर दी. महिला की बेटी, मां को बचाने की कोशिश की, लेकिन उसकी भी हत्या कर दी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई कर रही है."- हिमांशु कुमार, सहरसा एसपी

इसे भी पढ़ेंःमां को 'डायन' कहने का विरोध किया तो पड़ोसी ने मार डाला, धारदार हथियार से काटकर उतारा मौत के घाट - Murder In Saharsa

ABOUT THE AUTHOR

...view details