सहारनपुर :जिले में सर्राफ कारोबारी पति-पत्नी के आत्महत्या का मामला सामने आया है. करोड़ों के कर्ज से परेशान कारोबारी ने पत्नी सहित हरिद्वार में जाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. बताया जा रहा है कि कारोबारी के ऊपर 10 करोड़ से ज्यादा का कर्ज था. जिसका ब्याज चुकाते चुकाते वह थक चुका था. आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट लिख कर व्हाट्सअप ग्रुपों में वायरल करने के साथ मौके से सेल्फी लेकर भी भेजी है. सोमवार को सर्राफ कारोबारी सौरभ बब्बर का शव गंगा में तैरता मिला है. जबकि पत्नी मोना बब्बर की तलाश की जा रही है. उत्तराखंड पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, नगर कोतवाली इलाके के किशनपुरा में रहने वाले सौरभ बब्बर सर्राफा कारोबारी थे. सौरभ बब्बर की मोहल्ले में ही श्री साई ज्वेलर्स की दुकान है. सौरभ बब्बर व्यापरियों के साथ मिलकर कमेटी डालते थे. कमेटी के नाम पर इकट्ठे हुए करोड़ों रुपये की जिम्मेदारी सौरभ के पास होती थी. कमेटी के इन पैसों से सौरभ सोना खरीद कर कमेटी खुलने पर व्यापारियों को सोना देता था. जिससे सौरभ को नुकसान होता चला गया. धीरे-धीरे सौरभ करोड़ों रुपये के कर्ज तले आ गया. जिसका ब्याज चुकाते चुकाते सौरभ थक चुका था. रविवार की रात सौरभ बब्बर पत्नी मोना बब्बर के साथ हरिद्वार गए थे. सोमवार को उनका शव हरिद्वार में हर की पैड़ी पर मिला है. जबकि पत्नी का भी तक कोई सुराग नहीं लगा. गोताखोरों की टीम पत्नी मोना बब्बर की तलाश कर रही है. परिजनों के मुताबिक़ सौरभ और मोना के दो बच्चे हैं. दोनों बच्चों को मरने से पहले नाना-नानी के यहां छोड़कर गए थे. इसका जिक्र उन्होंने खुद सुसाइड नोट में भी किया है.