सहारनपुर: गेहूं की फसल काटने को लेकर सोमवार को दो पक्षों में संघर्ष हुआ था. इसमें लाठी-डंडों व धारदार हथियारों का जमकर इस्तेमाल हुआ था. इस संघर्ष में लगभग 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बेहट पुलिस ने मंगलवार को झगड़े के बाद तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के 20 लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया.
पुलिस के मुताबिक कोतवाली बेहट इलाके के गांव टटोहल में खेत में खड़ी गेंहू की फसल काटने को लेकर दो पक्ष आमने सामने आ गए थे. इस दौरान कहासुनी बढ़ी, तो एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर दिया. मारपीट में महिलाओं सहित 6 लोग घायल हो गए थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर एक पक्ष के 8 और दूसरे पक्ष 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
सीओ बेहट शशि प्रकाश शर्मा ने बताया कि एक पक्ष की मुन्नी पत्नी अंगूर की तहरीर पर रघुवीर पुत्र मामराज, कुलदीप पुत्र रघुवीर, जयकुमार पुत्र मामराज, अवनीश पुत्र जयकुमार, अक्षय पुत्र जयकुमार, यशपाल, ऋषिपाल व ब्रह्मपाल पुत्रगण शंभू निवासी टटोहल के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है.