डूंगरपुर. जिले की सागवाड़ा थाना पुलिस ने लोकसभा चुनाव के तहत की जा रही नाकाबंदी के दौरान दो युवकों से 282.58 ग्राम सोना बरामद किया है. सोने का वैध दस्तावेज नहीं होने पर पुलिस ने दोनों युवको को डिटेन भी किया है. जब्त किए गए सोने की कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी जा रही है.
सागवाड़ा थानाधिकारी प्रभुलाल मीणा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की ओर से नाकेबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. जिसके तहत सागवाड़ा पुलिस की ओर से भी नाकेबंदी की गई थी. इस दौरान दो युवकों की तलाशी ली गई तो उनके पास सोने के बिस्किट और सोने के आभूषण मिले. युवकों से पुलिस ने दस्तावेज मांगे, लेकिन युवकों के पास वैध दस्तावेज नहीं थे. ऐसे में पुलिस ने युवकों के पास से कुल 282.58 ग्राम सोना जब्त किया है. वहीं, सागवाड़ा निवासी अमल पुत्र निमाई माल और अनूप पुत्र भीमचंद को डिटेन किया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. थानाधिकारी ने बताया कि जब्त सोने की कीमत करीब 20 लाख रुपये है.