सागर: रविवार को जिले की शाहपुर नगर परिषद में एक धार्मिक आयोजन के दौरान दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री मोहन यादव सख्ती पर उतर आए हैं. घटना के तत्काल बाद शाहपुर नगर परिषद के सीएमओ और सब इंजीनियर को निलंबित करने के बाद रविवार देर रात मुख्यमंत्री ने सागर कलेक्टर, एसपी और एसडीएम को हटाने के आदेश जारी किए हैं. वहीं शाहपुर स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर हरिओम बंसल को भी निलंबित कर दिया गया है.
सीएम ने तत्काल प्रभाव से बदले कलेक्टर और एसपी
छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर को सागर का कलेक्टर बनाया और रायसेन एसएसपी विकास कुमार साहवाल को सागर एसपी बनाया है. सागर कलेक्टर दीपक आर्य को मंत्रालय में उप सचिव और सागर एसपी अभिषेक तिवारी को पुलिस मुख्यालय में अटैच किया है. वहीं मुख्यमंत्री ने कड़े शब्दों में कहा कि"इस तरह की घटनाओं को लेकर अधिकारी संवेदनशील रहे हैं और तत्परता से कम करें. इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए."
घटना को लेकर मुख्यमंत्री नाराज
दरअसल रविवार को रहली विधानसभा के शाहपुर में हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन किया गया था. जिसमें सुबह-सुबह काफी संख्या में बच्चे भी शिवलिंग निर्माण के लिए पहुंचे थे. इस दौरान सुबह करीब 9:00 बजे मंदिर के नजदीक की दीवार भरभरा कर शिवलिंग निर्माण कर रहे बच्चों पर गिर गई. जिसमें कई बच्चे दब गए. इस हादसे में 9 बच्चों की मौत हो गई और 2 बच्चे घायल हो गए. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही थी.
घटना के बाद अधिकारियों पर गिरी गाज
घटना के बाद जब लोग घायल बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे, तो अस्पताल में कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था. घटना को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव सुबह से ही सख्त नजर आए और उन्होंने सबसे पहले शाहपुर नगर पालिका के सीएमओ और सब इंजीनियर को हटा दिया और देर रात कलेक्टर एसपी सहित एसडीएम को भी हटा दिया गया है. साथ ही शाहपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सदस्य डॉक्टर हरिओम बंसल को निलंबित कर दिया है.