मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर रेलवे स्टेशन पर युवक से बरामद 35 किलो चांदी के घुंघरू, 17 लाख से ज्यादा कीमत

35 kg Silver Caught in Sagar: सागर जिले की केंट थाने की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर दो लड़कों के पास से 35 किलो से अधिक की चांदी बरामद की है. जिसकी कीमत 17 लाख से ज्यादा आंकी गई है. युवक चांदी को कहां ठिकाने लगाने जा रहे थे, इस संबंध में उनसे पूछताछ जारी है.

35 kg Silver Caught in Sagar
रेलवे स्टेशन पर पकड़ी गयी 35 किलो से ज्यादा चांदी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 12:12 PM IST

सागर। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चल रही पुलिस की सघन चैकिंग के दौरान केंट पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर एक युवक और नाबालिग लड़के से 35 किलो 297 ग्राम चांदी बरामद की है. जो मथुरा से घुंघरू बनाकर ले जाए जा रहे थे. चांदी की कीमत करीब 17 लाख 60 हजार रूपये बताई जा रही है. पुलिस ने चांदी जब्त कर अग्रिम कार्रवाई हेतु जीएसटी विभाग को सूचना दी है. जीएसटी विभाग द्वारा मामले में कार्यवाही की जा रही है.

क्या है मामला

केंट थाना टीआई रावेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि ''आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सघन चैंकिग अभियान चलाया जा रहा है. थाना इलाके के प्रमुख स्थानों पर चैकिंग प्वाइंट बनाए गए हैं और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया है. इसी कड़ी में 20 मार्च 2023 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन पर दो लड़के यात्री प्रतिक्षालय के पास खड़े हैं और उनके पास बैग में कुछ संदिग्ध सामग्री है. सूचना की तश्दीक कर केंट पुलिस ने रेलवे स्टेशन के यात्री प्रतीक्षालय पहुंचकर मौजूद लोगों की तलाशी शुरू की, तो यूपी के हाथरस जिले के सादाबाद थाना इलाके में रहने वाला युवक अजय गंगाराम चौधरी के साथ एक नाबालिग लड़का बैग लिए था. नाबालिग लड़के के पास मौजूद बैग की तलाशी दौरान 35 किलो 297 ग्राम चांदी के घुंघरू बैग में मिले. जिसे दोनों लड़कों ने मथुरा से लाना कबूल किया. पुलिस ने करीब 17 लाख 60 हजार रूपये कीमत की चांदी जब्त कर ली है और दोनों से पूछताछ की जा रही है कि वो चांदी के घुंघरू कहां ले जा रहे थे.''

Also Read:

सोना तस्करी का हैरान करने वाला तरीका! इंदौर एयरपोर्ट पर शारजाह से आई महिला ने सोने का पेस्ट बनाकर कपड़ों में अंदर चिपकाया

दिल्ली से आ रही ट्रेन में सराफा कारोबारियों की ग्वालियर आरपीएफ ने ली बैगों की तलाशी तो चौंके

Bhopal GRP Action: रेलवे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भोपाल स्टेशन से पकड़ी 37 किलो चांदी और अंग्रेजी शराब

नाबालिग को से कराई जा रही तस्करी

गौरतलब है कि सागर शहर से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे के जरिए बड़े पैमाने पर सोने और चांदी की तस्करी की जाती है. आजकल इस व्यापार में नाबालिग लड़कों को शामिल किया गया है. क्योंकि चेकिंग के दौरान आसानी से नाबालिग लड़कों पर शक नहीं होता है और पकड़े भी जाते हैं, तो कोई बड़ी कार्यवाही नहीं होती है. फिलहाल यह मामला पुलिस द्वारा जीएसटी को सौंप दिया गया है और जीएसटी इस मामले में अग्रिम कार्यवाही करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details