मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छुट्टी पर आया घर सेना का जवान और कर ली आत्महत्या, परिजन ने लगाए ब्लैकमेलिंग के आरोप - Rehli Soldier Kills Himself - REHLI SOLDIER KILLS HIMSELF

रहली थाना के देवलपानी गांव के जंगल में एक 28 साल के सेना के जवान का शव पेड़ पर लटका मिला. परिजनों की सूचना पर स्थानीय पुलिस बल और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. परिजनों की माने तो मृतक लंबे समय से मानसिक तनाव में था और किसी महिला गिरोह द्वारा मृतक और उसके परिवार को लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था, जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया.

REHLI SOLDIER FOUND DEAD
देवलपानी गांव के जंगल में सेना के जवान ने की आत्महत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 20, 2024, 7:24 AM IST

Updated : Sep 20, 2024, 12:07 PM IST

सागर :रहली थाना क्षेत्र अंतर्गत देवलपानी के जंगल में बुधवार शाम सेना के एक जवान का शव मिलने से सनसनी फैल गई. भारतीय सेना में सिग्नल इंजीनियर के पद पर पदस्थ 28 वर्षीय जवान देवेंद्र पिता अजमेर सिंह लोधी 15 दिन की छुट्टी पर अपने घर देवलपानी आया था. देवेंद्र लोधी वर्तमान में सिकंदराबाद में पदस्थ था, जहां से मेरठ तबादला होने पर ज्वॉइन करने जाने वाला था. परिजनों के मुताबिक देवेंद्र पिछले कई दिनों से किसी महिला द्वारा ब्लेकमेलिंग किए जाने से परेशान था.

मामली की जानकारी देते एडिशनल एसपी (Etv Bharat)

देवेंद्र को ब्लैकमेल कर रही थी कुछ लड़कियां

परिजनों के मुताबिक गिरोह की लड़कियों ने कई बार देवेंद्र से पैसे भी ऐंठे. देवेन्द्र के परिजनों ने बताया है कि एक युवती के पास देवेन्द्र के कुछ वीडियो और फोटो थे, जिनके जरिए उसे बार-बार ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठे जा रहे थे. करीब 12 लाख रूपए ऐंठने के बाद एक महिला देवेन्द्र और उसके परिजनों को लगातार परेशान कर रही थी. मृतक की भाभी और बहन ने बताया कि एक लड़की के जरिए देवेंद्र से करीब 12 से 15 लाख रुपए वसूले गए. फिर भी पैसों की मांग का सिलसिला बंद नहीं हुआ. गिरोह में युवती के अलावा मृतक के दोस्त भी शामिल बताए जा रहे हैं.

रहली की बलेह चौकी के देवलपानी गांव की घटना (Etv Bharat)

देवेंद्र ने परिवार को बताई थी सारी बात

परिजनों के मुताबिक देवेन्द्र जब बहुत ज्यादा परेशान हो गया, तो उसने अपने परिवार को सबकुछ बताया. जानकारी लगने पर उसके भाई ने ब्लैकमेलिंग करने वाले लोगों से बात की और देवेंद्र की सिम को भी बंद करा दिया. लेकिन इसके बावजूद गिरोह द्वारा मृतक के भाई और घर की महिलाओं समेत अन्य रिश्तेदारों को भी ब्लैकमेल किया जाने लगा. लंबे समय से इसी मामले को लेकर देवेंद्र काफी मानसिक तनाव में था.

Read more -

हाथों से मेहंदी का रंग भी नहीं उतरा कि पति ने नवविवाहिता का मर्डर कर किले में फेंका

क्या कहना है पुलिस का

एडिशनल एसपी लोकेश सिन्हा ने बताया है, '' फौज में काम करने वाले देवेंद्र लोधी द्वारा गांव के पास जंगल में आत्महत्या की गई है. इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है. परिजनों ने ब्लैकमेलिंग के जो आरोप लगाए गए हैं उसके आधार पर जांच की जाएगी और आगे कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 20, 2024, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details