सागर।अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने मीडिया से बात करते हुए धार भोजशाला मामले पर कहा है कि वहां सरस्वती देवी का मंदिर ही है. ये स्थान हिंदुओं को सौंप देना चाहिए. वहीं उन्होंने राम मंदिर पर चर्चा करते हुए कहा कि राम मंदिर तो बन गया, लेकिन राम मंदिर तोड़ने वाली ताकतें खत्म नहीं हुई हैं. पिछले दिनों सागर में हुए सांप्रदायिक तनाव को लेकर प्रवीण तोगड़िया ने कहा है कि विशेष लोक अभियोजन की नियुक्ति कर हमलावरों को सजा दिलानी चाहिए.
'हिंदुओं को सौंप देना चाहिए भोजशाला'
अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष और हिंदुवादी नेता प्रवीण तोगड़िया मंगलवार को सागर पहुंचे. जहां उन्होंने संगठन के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि "धार की भोजशाला में सरस्वती देवी का मंदिर ही है. आर्कियोलॉजिकल सर्वे आगे बढ़ेगा, तो यह सिद्ध हो जाएगा. हिंदुओं को वह स्थान सौंप देना चाहिए. जैसे काशी में शिवलिंग मिला और हाईकोर्ट ने फिर से शिवलिंग की पूजा की अनुमति दी. ये हमारा मंदिर था,भोजशाला भी हमारी थी, काशी मथुरा भी हमारी थी और राम मंदिर बन गया है. आगे देखते रहो".
ये भी पढ़ें: |