मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी लिखेंगे बुंदेलखंड का नया इतिहास, लाखा बंजारा झील के लोकार्पण में बोले मोहन यादव - MOHAN YADAV INAUGURATED SAGAR LAKE

सागर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाखा बंजारा झील का लोकार्पण किया. इस दौरान उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे.

MOHAN YADAV INAUGURATED SAGAR LAKE
पीएम मोदी लिखेंगे बुंदेलखंड का नया इतिहास (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 23, 2024, 10:41 PM IST

सागर: शहर की पहचान कही जाने वाली लाखा बंजारा झील के सौंदर्यीकरण और नगर निगम के नवीन भवन का लोकार्पण मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में हुआ. इस अवसर पर संजय ड्राइव में आयोजित कार्यक्रम में 24 लाख से अधिक बहनों को 26 करोड़ की राशि वन क्लिक के माध्यम से उज्जवला योजना के जरिए उनके खातों में डाली गई.

'सागर की पुण्यभूमि ने संस्कार और प्रेरणा दी'

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "यहीं सागर में रहा यहां की स्मृतियां मेरे मन में हैं. जन आशीर्वाद यात्रा में भी सागर में रहने का सौभाग्या मिला. जब भी मुझे यहां आने का मौका मिलता है, तो मुझे नहीं लगता कि मैं कहीं नई जगह नहीं जा रहा हूं. मेरे पिता महार रेजीमेंट में हुआ करते थे. उस दौरान मैंने अपने छात्र जीवन के दिन यहां बिताए. लाखा बंजारा झील मेरी स्मृतियों में हमेशा रहती है. सागर की पुण्य भूमि ने न केवल मुझे संस्कार दिए बल्कि जीवन की नई प्रेरणा दी. इस भूमि से मेरा रिश्ता अटूट रहेगा."

मोहन यादव ने लाखा बंजारा झील का किया लोकार्पण (ETV Bharat)

'अटल जी के जन्मदिन पर लिखा जाएगा बुंदेलखंड का नया इतिहास'

मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने कहा, "25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के माध्यम से नया इतिहास पूरे बुंदेलखंड के लिए लिखा जाएगा. हमारे बुंदेलखंड में किसी चीज की कमी नहीं थी. वीरता का इतिहास आल्हा ऊदल से लेकर महाराजा छत्रसाल एक से बड़े एक नाम है. लेकिन प्रकृति की मार पानी की कमी से यहां जो पलायन होता है. अब बुंदेलखंड की धरती में पानी की कमी नहीं रहेगी."

'गौरझामर और नरयावली को बनाया जाएगा नगर परिषद'

मुख्यमंत्री ने कहा, "हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी ने बुंदेलखंड के लिए दुनिया की सबसे पहली नदी जोड़ों परियोजना की सौगात दी थी. इसका फायदा सागर संभाग को मिलने वाला है. सागर के अंदर इस झील का लोकार्पण हो रहा है, कैंसर हास्पिटल यहां खोला जाएगा और स्टेट यूनिवर्सटी में लाॅ डिपार्टमेंट खोला जाएगा. गौरझामर और नरयावली को नगर परिषद भी बनाया जाएगा. केन बेतवा के कार्यक्रम में सभी लोग आएं और गवाह बनें, जब नरेन्द्र मोदी बुंदेलखंड में बदलाव के लिए केन बेतवा लिंक का लोकार्पण करेंगे."

सीएम धामी बोले इस भूमि से मेरा अटूट रिश्ता (ETV Bharat)

सागर रत्न के रूप में सम्मानित हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को सागर के गौरव के रूप में सागर रत्न के रूप में सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की हाईस्कूल शिक्षा सागर के कैंट स्थित डीएनसीबी स्कूल में हुई है. उनके पिता सागर स्थित महार रेजीमेंट में सूबेदार पद पर पदस्थ थे. पद्म श्री राम सहाय पांडे (राई लोकनृत्य), गोविंद नामदेव (फिल्म कलाकार), अरूण भट्ट पूर्व आईएएस, गौरव भारिल, अनूप जैन, डाॅ. स्कंद त्रिवेदी, मेजर जनरल कृष्णन सहित 8 लोगों को सागर रत्न के रूप में सम्मानित किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details