सागर: सुरखी थाने की बिलहरा चौकी के बस स्टैंड पर गुरुवार सुबह सागर के मोतीनगर थाना के रहने वाले 32 साल के रामेश्वर प्रजापति का शव संदिग्ध हालातों में मिला है. मृतक के परिजन ने बिलहरा चौकी पुलिस पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल मृतक रामेश्वर ईंट लेकर बिलहरा जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में ट्रैक्टर एक टवेरा गाड़ी से टकरा गया था. बताया जा रहा है कि पुलिस इसी मामले में पूछताछ के लिए रामेश्वर को चौकी लेकर गई थी और सुबह उसका शव बस स्टैंड पर मिला.
परिजन ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक के परिजन का कहना है कि बुधवार को रामेश्वर ट्रैक्टर लेकर राजघाट रोड पर जा रहा था. तभी ट्रैक्टर की टवेरा गाड़ी से टक्कर हो गई थी. मामले में दोनों का आपसी राजीनामा हो गया. इसके बाद भी बिलहरा चौकी की पुलिस ट्रैक्टर को चौकी ले गई. साथ ही पूछताछ के लिए रामेश्वर को भी ले गई थी, लेकिन गुरुवार सुबह रामेश्वर का शव बिलहरा बस स्टैंड पर मिला. उसके शरीर और सिर पर गंभीर चोट के निशान है. परिजन का कहना है कि पुलिस ने मारपीट की है. जब राजीनामा हो गया था तो पुलिस थाने क्यों ले गई. परिजनों ने चौकी में लगे सीसीटीवी फुटेज की मांग की है. सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है. पुलिस ने शव की पंचनामा कार्रवाई कराकर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें: |