मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में युवक को पूछताछ के लिए चौकी ले गई पुलिस, अगले दिन बस स्टैंड पर मिला शव - Man DIED UNDER SUSPICIOUS - MAN DIED UNDER SUSPICIOUS

सागर जिले के सुरखी थाने क्षेत्र में एक व्यक्ति का संदिग्ध हालत में शव मिला है. मृतक के परिजन का आरोप है कि मृतक को एक सड़क दुर्घटना के मामले में पुलिस थाने ले गई थी. उसके अगले दिन व्यक्ति का शव बरामद हुआ है.

A PERSON DIED UNDER SUSPICIOUS
सागर में युवक को पूछताछ के लिए चौकी ले गई पुलिस (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 11:02 PM IST

सागर: सुरखी थाने की बिलहरा चौकी के बस स्टैंड पर गुरुवार सुबह सागर के मोतीनगर थाना के रहने वाले 32 साल के रामेश्वर प्रजापति का शव संदिग्ध हालातों में मिला है. मृतक के परिजन ने बिलहरा चौकी पुलिस पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं. दरअसल मृतक रामेश्वर ईंट लेकर बिलहरा जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में ट्रैक्टर एक टवेरा गाड़ी से टकरा गया था. बताया जा रहा है कि पुलिस इसी मामले में पूछताछ के लिए रामेश्वर को चौकी लेकर गई थी और सुबह उसका शव बस स्टैंड पर मिला.

सागर में युवक को पूछताछ के लिए चौकी ले गई पुलिस (ETV Bharat)

परिजन ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

मृतक के परिजन का कहना है कि बुधवार को रामेश्वर ट्रैक्टर लेकर राजघाट रोड पर जा रहा था. तभी ट्रैक्टर की टवेरा गाड़ी से टक्कर हो गई थी. मामले में दोनों का आपसी राजीनामा हो गया. इसके बाद भी बिलहरा चौकी की पुलिस ट्रैक्टर को चौकी ले गई. साथ ही पूछताछ के लिए रामेश्वर को भी ले गई थी, लेकिन गुरुवार सुबह रामेश्वर का शव बिलहरा बस स्टैंड पर मिला. उसके शरीर और सिर पर गंभीर चोट के निशान है. परिजन का कहना है कि पुलिस ने मारपीट की है. जब राजीनामा हो गया था तो पुलिस थाने क्यों ले गई. परिजनों ने चौकी में लगे सीसीटीवी फुटेज की मांग की है. सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है. पुलिस ने शव की पंचनामा कार्रवाई कराकर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

ये भी पढ़ें:

गुना में शादी से पहले दुल्हन हुई विधवा, कलेक्टर ऑफिस में महिलाओं ने उतार दिया तन से एक एक कपड़ा

जनसुनवाई के दौरान अचानक महिला ने उठाया खौफनाक कदम, वजह जानकर अधिकारी हुए परेशान

क्या कहना है पुलिस का

पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का कहना है कि 'मोती नगर थाना क्षेत्र के काका गंज इलाके के 32 साल के मृतक रामेश्वर मामले में बिलहरा चौकी पर आवेदक राकेश साहू द्वारा 17 जुलाई को आवेदन दिया गया कि उसके 4 पहिया वाहन में एक ट्रैक्टर चालक द्वारा टक्कर मार दी है. जिस पर ट्रैक्टर चालक रामेश्वर प्रजापति को लगभग 1.45 बजे चौकी लाया गया. जब वह शराब के नशे में था. रामेश्वर का मेडिकल कराया गया. जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई है. इस कार्रवाई के बाद लगभग शाम 6.15 बजे चौकी से वह साथी जयराम पटेल के साथ चला गया था. उसके साथ किसी प्रकार की मारपीट इत्यादि नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details